दिल्ली

Street Food of Delhi: दिल्ली के ये मशहूर स्ट्रीट फूड्स एक बार जरूर करें ट्राई

दिल्ली के स्ट्रीट फूड देश ही नहीं विदेशों में भी फेमस हैं फिर चाहे वो चांदनी चौक की मशहूर परांठे वाली गली हो या फिर राजौरी गार्डन के फेमस छोले भठूरे, हर कोई एक बार यहां के स्ट्रीट फूड्स का स्वाद जरूर चखना चाहता है...

Street Food of Delhi: दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड


घूमने-फिरने और खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है दिल्ली। स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का स्वाद चखने दूर-दूर से लोग दिल्ली आते हैं। यहां तक की दिल्ली के स्ट्रीट फूड देश ही नहीं विदेशों में भी फेमस हैं। फिर चाहे वो चांदनी चौक की मशहूर परांठे वाली गली हो या फिर राजौरी गार्डन के फेमस छोले भठूरे, हर कोई एक बार यहां के स्ट्रीट फूड्स का स्वाद जरूर चखना चाहता है। तो बस आज हम आपको ऐसे ही कुछ फेमस स्ट्रीट फूड के बारे में बता रहे हैं…

मूलचंद के फेमस पराठे

अगर आप दिल्ली आए तो यहां लाजपत नगर की मशहूर दुकान मूलचंद का आलू, प्याज और अंडे का पराठा, एक गिलास मैंगो लस्सी के साथ जरूर टेस्ट करें। आपको बता दें कि आप  मूलचंद मेट्रो स्टेशन के नीचे ही इस दुकान पर पटाखों का स्वाद चख सकते हैं।

दौलत की फेमस चाट

दौलत की चाट दिल्ली में काफी फेमस है। यह एक मलाईदार सूप की तरह होता है और इसमें ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स होते हैं। बता दें कि यह एक खास ठंडी, मीठी डिश है जो सिर्फ चांदनी चौक में ही मिलती है और इस तरह की चाट आपको पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलेगी। इसलिए अगर आप दिल्ली आए तो यहां दौलत की चाट जरूर ट्राई करें।

Read more: सर्दियों में गरमा-गरम चटपटे व्यंजन का लें मज़ा

राजौरी गार्डन के फेमस छोले भटूरे

राजौरी गार्डन के राम के छोले भटूरे के बारे में तो विराट कोहली ने भी अपनी वीडियो में जिक्र किया था। इस वीडियो में विराट कोहली ने यहां के छोले भटूरे के बारे में बताते हुए कहा था कि राजौरी गार्डन जाकर एक बार सभी को इसका स्वाद जरूर चखना चाहिए। ऐसे में अगर आप दिल्ली आए तो यहां के छोले भटूरे का स्वाद जरूर लें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

प्रभु चाट भंडार

अगर आपको चाट और गोलगप्पे ज्यादा पसंद हैं, और गोलगप्पों के मामले में आप किसी तरह का कंप्रोमाइज पसंद नहीं करते तो आपको प्रभु चाट भंडार के यहां कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए। बता दें कि यूपीएससी बिल्डिंग के सामने ही आपको यह प्रभु चाट भंडार मिल जाएगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button