दिल्ली

National Museums : गणतंत्र दिवस को बनाए बच्चों के लिए स्पेशल, ले जाएं और घुमाएं दिल्ली के ये बेहतरीन जगहें

इस नये साल में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के साथ दो और दिन मिलाकर 3 दिन की बच्चों की छुट्टियां पड़ रही है ऐसे में आप अपने बच्चों को दिल्ली के इन जगहों पर घुमाने ले जा सकते हैं।

National Museums : अगर आप भी बच्चों के साथ घूमने की कर रही हैं तैयारी, तो दिल्ली के इन फेमस म्यूजियम में जरूर जाएं

इस नये साल में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के साथ दो और दिन मिलाकर 3 दिन की बच्चों की छुट्टियां पड़ रही है ऐसे में आप अपने बच्चों को दिल्ली के इन जगहों पर घुमाने ले जा सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

गणतंत्र दिवस पर बच्चों के साथ जाएं घूमने –

इस साल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर इस बार 2 दिन की और छुट्टी के साथ आई है। ऐसे में भले ही पाबंदियों के कारण 26 जनवरी को आप कहीं नहीं जा सकते है, लेकिन, 27 और 28 को आराम से घूमा जा सकता हैं। इस अवसर पर आप अपने बच्चों को दिल्ली के इन फेमस म्यूजियम में ले जा सकते हैं और यहां जाना बच्चों के लिए ही नहीं आपके लिए भी अच्छा अनुभव हो सकता है क्योकि ये सारे म्यूजियम को देखकर आपको भी अपना बचपन याद का करने का मौका मिल सकता है। या फिर कुछ नहीं तो आप कुछ नई चीजों को ही देख पाएंगे और इनका आनंद ले पाएंगे। तो, आइए जानते हैं 26 जनवरी के अवसर पर आप अपने बच्चों के साथ कहां-कहां घूम कर आ सकते हैं और साथ ही जानेंगे ये म्यूजियम कहां हैं और यहां जाना आपके लिए कैसे खास हो सकता है।

Read more: 5 ऐसी खूबसूरत इमारतें हैं जिनका नजारा आपका मन मोह लेगा!: Famous Buildings in World

राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय-National Gandhi Museum –

इस राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय में बापू के मूल अवशेषों, पुस्तकों, पत्रिकाओं और दस्तावेजों, तस्वीरों, दृश्य-श्रव्य सामग्रियों, प्रदर्शनियों, कलाकृतियों और महात्मा गांधी, कस्तूरबा और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी अन्य यादगार वस्तुओं का एक बहुत ही समृद्ध संग्रहालय है। यहां पर जाना आपको लगेगा कि आप गांधी से मिलने के जैसा वाला हो सकता है और आपके बच्चे यहां से बापू के बारे में जान सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiago Machado (@tiagomenino)

राष्ट्रीय संग्रहालय-National Museum –

नई दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय, जिसे भारत का राष्ट्रीय संग्रहालय भी कहा जाता है, भारत के सबसे बड़े संग्रहालयों में से एक है। और इसे 1949 में स्थापित किया गया था। इसमें प्रागैतिहासिक युग से लेकर आधुनिक कला कृतियों तक विभिन्न प्रकार के लेख रखे गए हैं। यह संस्कृति मंत्रालय के तहत आता है जहां आपको देश के कोने-कोने की चीजें देखने का सुनहरा अवसर मिल सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ilias Ntouskas M. (@ntouskas)

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय-National Rail Museum –

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय की बात ही अलग है। ये नई दिल्ली में 11 एकड़ से अधिक भूमि में फैली भारतीय रेलवे की 166 वर्षों से अधिक की शानदार विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। रेलवे यार्ड की सेटिंग का अनुसरण करते हुए, व्यापक आउटडोर गैलरी में विभिन्न प्रकार के भाप, डीजल और इलेक्ट्रिक इंजनों के साथ-साथ शाही सैलून, वैगन, गाड़ियां, बख्तरबंद ट्रेन, रेल कारें और एक टर्न्टेबल का आकर्षक संग्रहालय भी है। यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमना आनंददायक हो सकता है। और साथ ही टॉय ट्रेन की सवारी, 3डी वर्चुअल कोच की सवारी, डीजल और स्टीम सिम्युलेटर के साथ-साथ हाल ही में बने रेल रेस्तरां में खाने का आनंद भी लिया जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vishal Kangude (@vishal.kaptures)

म्यूजियम ऑफ इल्यूजन-Museum of illusions –

दिल्ली के कनॉट प्‍लेस में है म्यूजियम ऑफ इल्यूजन। ये मायावी संग्रहालय है जहां आने वाले लोगों की दिमाग की बत्ती जल जाती है। इसमें ऐसा लगता है कि आप एक भ्रमजाल में है जहां सीधी पुल के भी घूमने और खुद के गिरने का एहसास होता है। बराबर सी रेखाएं भी छोटी-बड़ी नजर आती है। थ्रीडी पेंटिंग मूर्ति जैसा लगता है और यहां पर आपके बच्चों को सबसे ज्यादा मजा आ सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Parikriti (@parikriti25)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button