दिल्ली

MCD: प्रदूषण का उल्लंघन करने के मामले में MCD ने काटा दिल्ली मेट्रो का चलान

गुरुवार यानी 9 नवंबर को दिल्ली नगर निगम (MCD) ने प्रदूषण के नियमों का उलंघन करने और ग्रेप-4 के नियमों को न मानने के आरोप में दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन (DMRC) का 1 लाख का चलान काटा है। इस चलान को भरने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। एमसीडी करोल बाग़ जोन की तरफ से चलान DMRC के मैनेजर मान सिंह के नाम पर किया गया है।

MCD: दिल्ली मेट्रो का 1 लाख का कटा चलान, जानिए क्या है पुरा मामला 


गुरुवार यानी 9 नवंबर को दिल्ली नगर निगम (MCD) ने प्रदूषण के नियमों का उलंघन करने और ग्रेप-4 के नियमों को न मानने के आरोप में दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन (DMRC) का 1 लाख का चलान काटा है। इस चलान को भरने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। एमसीडी करोल बाग़ जोन की तरफ से चलान DMRC के मैनेजर मान सिंह के नाम पर किया गया है। 

दिल्ली मेट्रो का निर्माण कार्य जारी 

आपको बता दें DMRC आरके आश्रम मार्ग में निर्माण कार्य करवा रही है। इस कार्य को MCD ने नियमों के खिलाफ उल्लंघन बताया है क्योंकि इससे देश में प्रदूषण बढ़ रहा था। इसी के चलते दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली मेट्रो का चलान काट दिया है और DMRC को तीन दिनों में पैसे जमा करवाने का निर्देश दिया गया। यदि समय से पूर्व मेट्रो इस चलान का भुगतान नहीं करती है तो इस मामले में एनजीटी को नोटिस जारी किया जाएगा कि एनजीटी किसी भी सरकारी प्राधिकरण, ठेकेदार, बिल्डर या किसी भी अन्य निर्माण कार्य की अनुमति न दें। 

Read More: Delhi Metro: निजी हाथों में सौंपी जाएगी दिल्ली मेट्रो का परिचालन, इस तरीके से ट्रेन चालकों की होगी नियुक्ति

इसके अलावा मेट्रो को भी नोटिस जारी किया जाएगा और पूछा जाएगा की दिल्ली में प्रदूषण के नियमों को लागु करने के बाद भी मेट्रो ने निर्माण कार्य क्यों शुरू करवाया। MCD के निरक्षण में पाया गया की इस कार्य की वजह से काफी प्रदूषण हुआ है इसलिए DMRC को एक लाख का चलान भरना पड़ेगा नहीं तो MCD द्वारा इसकी कार्यवाही की जाएगी। 

दिवाली के समय मेट्रो का बदला जाएगा समय 

DMRC ने जानकारी साँझा करते हुए कहा की दिवाली के समय दिल्ली मेट्रो के चलने के समय में भी बदलाव किया जाएगा। दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को दिल्ली मेट्रो सुबह 6 बजे से शुरू होकर रात सिर्फ 10 बजे तक ही चलेगी। यात्री इस समय का ध्यान रखें। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button