दिल्ली

Railway Notice: दिल्ली में रेलवे ने दो बड़ी मस्जिदों को हटाने का दिया नोटिस

उत्तर रेलवे ने दिल्ली की दो बड़ी और पुरानी मस्जिद - बंगाली मार्केट मस्जिद और तकिया बब्बर शाह मस्जिद को हटाने का नोटिस चस्पा किया था।

Railway Notice: जाने क्या है पूरा मामला

Railway Notice: उत्तर रेलवे ने दिल्ली की दो बड़ी और पुरानी मस्जिद – बंगाली मार्केट मस्जिद और तकिया बब्बर शाह मस्जिद को हटाने का नोटिस जारी किया था।

दिल्ली में रेलवे ने दो बड़ी मस्जिदों बंगाली मार्केट मस्जिद और आईटीओ में स्थित तकिया बब्बर शाह मस्जिद को हटाने का नोटिस जारी किया था। रेलवे ने जो नोटिस जारी किया है, उसमें कहा है कि 15 दिन के अंदर अतिक्रमण हटा लें, वरना हम आकर हटाएंगे।

वहीं, मस्जिद कमेटी का कहना है कि ये सैकड़ों साल पुरानी मस्जिद है, लेकिन रेलवे कह रहा है ये उनकी जमीन पर बनी है।

वक्फ बोर्ड का बयान

मस्जिदों को हटाने के लेकर वक्फ बोर्ड का बयान है कि ये मस्जिद की जमीन साल 1945 में कानून तौर पर एग्रीमेंट के तहत ट्रांसफर की गई थी।

Read more: Kiss Health Benefits: ‘किस’ के फायदे नहीं जानते होंगे आप

रेलवे द्वारा जारी किया गया नोटिस

बता दें ये नोटिस उत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से जारी किया गया है। इसमें लिखा है- रेलवे भूमि को अनाधिकृत रूप से अतिक्रमित किया हुआ है। आप लोग अनाधिकृत रूप से रेलवे की जमीन पर बने अनाधिकृति भवन/मंदिर/ मस्जिद/मजार को इस सूचना के 15 दिन के अंदर स्वेच्छा से हटा दें,

वरना रेलवे प्रशासन एक्शन लेगा

रेलवे अधिनियम के प्रावधान के तहत अनधिकृत कब्जे को हटा दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में होने वाले नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। रेलवे प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं होगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button