Gurugram Metro Project: गुरुग्राम के पालम विहार से द्वारका सेक्टर-21 तक दौड़ेगी मेट्रो, जानिए कौन कौन से होंगे स्टेशन ?
गुरुग्राम में पालम विहार को द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन से जोड़ने के लिए मेट्रो के विस्तार की परियोजना की तैयारी अब काफी तेज हो गई है। एचएमआरटीसी प्रोजेक्ट के एलाइनमेंट पर काम करना शुरू कर दिया है। वहीं हरियाणा सरकार ने इस रूट को पहले ही मंजूरी दे दी है।
Gurugram Metro Project: इस मेट्रो रूट पर तीन इंटरचेंज होगें, इतने लागत से बनेगा स्टेशन
Gurugram Metro Project: गुरुग्राम के पालम विहार को द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए मेट्रो विस्तार परियोजना की तैयारी की जा रही है। वहीं HMRTC हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही इस रूट पर आखिरी स्टेशन के जगह की भी चर्चा की जा रही है।
इतने लागत से बनेगा स्टेशन
HMRTC के अधिकारियों का कहना है कि पालम विहार को द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने अक्तूबर 2022 में ही मंजूरी दे दी थी। वहीं इस मेट्रो रूट पर लगभग 1687 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। इसमें से 1541 करोड़ रुपये को हरियाणा सरकार देगी और बची हुई राशी केंद्र सरकार देगी। वहीं आखिरी स्टेशन का चुनाव यात्रियों की सुविधा को देखते हुए किया जाएगा।
इस मेट्रो रूट पर तीन इंटरचेंज होगें
वहीं इस मेट्रो रूट पर गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर के साथ एक इंटरचेंज भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही दूसरा इंटरचेंज एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के IECC स्टेशन के पास और तीसरा इंटरचेंज द्वारका-21 मेट्रो स्टेशन के पर होगा। इस रूट के मेट्रो स्टेशन चौमा गांव, सेक्टर 110-ए, सेक्टर 111, द्वारका सेक्टर-28, IECC और अंत में द्वारका-21 पर किया जाएगा। साथ ही ये मेट्रो पालम विहार में गुरुग्राम मेट्रो परियजना से जुड़ेगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि इस इलाके आस-पास रहने वाले यात्रियों का सफर आसान हो जाए।
अक्टूबर 2022 में मिल गई थी मंजूरी
गुरुग्राम में पालम विहार को द्वारका में सेक्टर 21 से जोड़ने की मेट्रो परियोजना को अक्टूबर 2022 में हरियाणा सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई थी। राज्य सरकार के अधिकारी के मुताबिक इस मेट्रो परियोजना की अनुमानित लागत 1,687 करोड़ होगी और हरियाणा को कुल लागत का 1,541 करोड़ वहन करना होगा।
Read More: Varanasi News: वाराणसी में फफूंदी लगे पेटीज देकर भड़क गया कस्टमर, वीडियो हुआ वायरल
कौन कौन से होंगे स्टेशन ?
डीपीआर के मुताबिक पालम विहार से द्वारका के सेक्टर 111 तक लगभग 4.90 किलोमीटर की लाइन होगी जिसमें 4 एलिवेटेड स्टेशन प्रस्तावित हैं । जबकि द्वारका सेक्टर 111 से दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन तक 3.50 किलोमीटर की दूरी में 3 एलिवेटेड स्टेशन प्रस्तावित हैं । पालम विहार में तीन लेवल का एलिवेटेड इंटरचेंज बनाने का प्लान है जो कि हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी तक प्रस्तावित मेट्रो से कनेक्ट होगा । इस रुट पर सात मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं जो कि पालम विहार, चौमा गांव, द्वारका सेक्टर 10ए, द्वारका सेक्टर 111, द्वारका सेक्टर 28, आईईसीसी और द्वारका सेक्टर 21 हैं ।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com