दिल्ली

G-20 Summit 2023 : जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में हो रही बड़ी तैयारी, 5 दिन तक आवाजाही पर लग सकता है ब्रेक

उपराज्यपाल ने 19 जुलाई को एक विस्तृत आदेश जारी कर सम्मेलन से संबंधित सभी कार्यों को पूरा करने को लेकर 31 जुलाई की तिथि तय की थी, लेकिन तय तारीख के हिसाब से काम पूरा नहीं हुआ। वहीं, इन कार्यों की नियमित निगरानी कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि अगले दो तीन दिन में दिल्ली सरकार के अंतर्गत सभी जरूरी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

G-20 Summit 2023 : उपराज्यपाल ने निरीक्षण में कहा- अविलंब खत्म करें काम, सीपीडब्ल्यूडी का काम तीन दिन में पूरा होने पर संशय


जी-20 सम्मेलन को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में हो रही तैयारियों को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना सड़कों पर उतरकर निरीक्षण कर रहे हैं। अब उपराज्यपाल ने सभी अधिकारियों से स्पष्ट कहा है कि अगले दो से तीन दिन में इन तैयारियों को पूरा कर लिया जाए।

G-20 Summit 2023 : उपराज्यपाल ने 19 जुलाई को एक विस्तृत आदेश जारी कर सम्मेलन से संबंधित सभी कार्यों को पूरा करने को लेकर 31 जुलाई की तिथि तय की थी, लेकिन तय तारीख के हिसाब से काम पूरा नहीं हुआ। वहीं, इन कार्यों की नियमित निगरानी कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि अगले दो तीन दिन में दिल्ली सरकार के अंतर्गत सभी जरूरी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे, अगर कुछ छिटपुट रह गया होगा, तो उसे इस हफ्ते में हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।

Read More: UPSC EPFO Result 2023: यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी

सीपीडब्ल्यूडी का काम तीन दिन में पूरा होने पर संशय

सबसे बड़ी बाधा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों के सुंदरीकरण को लेकर है। इसके अंतर्गत मानसिंह रोड पर दरभंगा हाउस, अकबर रोड पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास की बाहरी दीवार, विवेकानंद मार्ग पर रक्षा मंत्रालय व स्वयं सीपीडब्ल्यूडी के कार्यालय का रंगरोगन करने के लिए कहा गया है। यहां की दीवारें वर्षा से खराब हो गई हैं। इसके साथ ही विभाग से कहा है कि इस क्षेत्र में अन्य जो कार्यालय या आवास हैं, उसे जल्द ठीक करा लें, लेकिन, यह काम अगले पांच दिन में पूरा हो पाएगा इस पर संशय है।

स्कूल भी रह सकते हैं बंद 

जी-20 से संबंधित तैयारियों से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी में आठ से दस सितंबर तक जी-20 के मेहमानों की मौजूदगी रहेगी। इस दौरान आठ को शुक्रवार, नौ को शनिवार और 10 को रविवार होगा। ऐसे में तैयारी है कि आठ सितंबर को नई दिल्ली क्षेत्र के सभी कार्यालयों व स्कूलों को बंद रखा जाए।

Read More: Top College in India: क्यों IIT और NIT बन गया है स्टूडेंट की पहली पसंद

सेवा में मुस्तैद रहेंगी जीवनरक्षक उपकरणों से लैस 73 एंबुलेंस

राजधानी में अगले माह आयोजित होने वाले जी 20 सम्मेलन में अब कुछ ही दिन शेष हैं। इसके मद्देनजर केंद्र और दिल्ली सरकार के बड़े अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। खास तौर पर एम्स, सफदरजंग, आरएमएल और लोकनायक अस्पताल की इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था को अलर्ट पर रखा गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button