दिल्ली

Delhi News: बीजेपी ने राष्ट्रपति से केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग, आतिशी ने भाजपा पर कसा तंज

दिल्ली बीजेपी के विधायकों ने केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। इस सबंध में दिल्ली बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था।

Delhi News: केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करना चाहती है भाजपा, जानिए इस पर आप नेता ने क्या कहा


Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार को लेकर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने से दिल्ली में ‘संवैधानिक संकट’ पैदा हो गया है। 30 अगस्त को दिल्ली बीजेपी के विधायक विजेंदर गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। बीजेपी ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि केजरीवाल सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए क्योंकि मुख्यमंत्री के जेल होने से दिल्ली में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है। राष्ट्रपति सचिवालय ने बीजेपी के ज्ञापन को गृह सचिव के पास भेज दिया है। सचिवालय का कहना है कि दिल्ली में चल रहे ‘संवैधानिक संकट’ पर उचित ध्यान देने की जरूरत है।

राष्ट्रपति कार्यालय ने लिया संज्ञान

बीजेपी विधायकों के ज्ञापन को अब राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से संज्ञान में लिया गया है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से इसे केंद्रीय गृहमंत्रालय को भेज दिया गया है। राष्ट्रपति सचिवालय के निदेशक शिवेंद्र चतुर्वेदी ने नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता को पत्र भेजा है। ऐसे में आगामी समय में दिल्ली में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।

आतिशी ने भाजपा पर कसा तंज

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि आने वाले दिल्ली चुनाव में भाजपा पहले ही हार मान चुकी है। भाजपा चोर दरवाजे से केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करना चाहती है। भाजपा का एक मात्र काम चुनी हुई सरकार को गिराना है। मुख्यमंत्री केजरीवाल से भाजपा डरती है। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों की सेवा की है। ये भाजपा का नया षड्यंत्र है। दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीरो सीट आंएगी।

Read More: Hindi News Today: सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की जमानत पर आज सुनाएगा फैसला, आईफोन ने लॉन्च किया अपना 16वां सीरिज

संजय सिंह ने कहा जल्द चुनाव की तारीख घोषित कर दें

दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोगों को साफ-साफ कहना चाहता हूं कि दिल्ली की बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तय करना है कि उनको 4 महीने बाद चुनाव हारना है या 4 महीने पहले चुनाव हारना है। कल चुनाव की तारीख घोषित कर दें, हम पीछे नहीं हैं। बीजेपी के लोगों को अगर हारने में देरी लग रही है तो जल्दी चुनावी तारीख घोषित कर दें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button