Delhi Crime: बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखा लूटे रुपये, मांगी थी मन्नत, एक लाख दान पेटी में डाले
अनाज कारोबारी करण अग्रवाल के कर्मचारी नरेंद्र अग्रवाल और गोविंद दो मार्च की शाम कूचा महाजनी पेमेंट लेने गए थे। दो बैग में 1.15 करोड़ की पेमेंट लेकर वह स्कूटी से ख्याला स्थित दफ्तर के लिए निकले। इस बीच दोनों आउटर रिंग रोड होते हुए अपने दफ्तर जा रहे थे।
Delhi Crime: बदमाशों ने कसम खाई कि अब कभी लूटेगें नहीं, एक लाख रुपये खाने-पीने मौज-मस्ती में उड़ाए
Delhi Crime: सिविल लाइंस इलाके के चंदगीराम अखाड़े के पास दो मार्च को हुई 1.15 करोड़ रुपये की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की रकम बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक जूलर के पूर्व कर्मचारी की सूचना पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने मामले को सुलझाने की पुष्टि की है, लेकिन वह शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देने की बात कर रहे हैं। पुलिस को मामले में अभी कुछ और आरोपियों की तलाश है। कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।
बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखा रुपयें लूटे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनाज कारोबारी करण अग्रवाल के कर्मचारी नरेंद्र अग्रवाल और गोविंद दो मार्च की शाम कूचा महाजनी पेमेंट लेने गए थे। दो बैग में 1.15 करोड़ की पेमेंट लेकर वह स्कूटी से ख्याला स्थित दफ्तर के लिए निकले। इस बीच दोनों आउटर रिंग रोड होते हुए अपने दफ्तर जा रहे थे। चंदगीराम अखाड़े के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने पिस्टल दिखाई और रुपयों के बैग लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
लूट की मांगी थी मन्नत, एक लाख दान पेटी में डाले
आरोपियों ने खुलासा किया है कि गिरोह के सरगना ने बड़ी लूट के लिए भगवान से मन्नत मांगी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर पहुंचे। वहां पूजा करने के बाद मन्नत पूरी होने पर मंदिर की दान पेटी में उन्होंने एक लाख रुपये दान किए।
Read more: Delhi News: पीएम आवास के उपर उड़ता दिखा ड्रोन, एक्शन में SPG और सुरक्षा एजेंसियां
बदमाशों ने कसम खाई कि अब कभी लूटेगें नहीं
लौटते समय आरोपियों ने मौज-मस्ती कर एक लाख रुपये खाने-पीने में उड़ा दिए। इन लोगों ने कसम खाई थी कि अब यह कभी लूट न करके इन पैसों से कारोबार करेंगे, लेकिन पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर इनके सपनों पर पानी फेर दिया। लूट की गुत्थी सुलझने के बाद चांदनी चौक के कारोबारी खुश हैं। उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त के कहने पर चंद रोज पहले इलाके में 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उनकी मदद से आरोपियों को पकड़ा गया है। कूचा महाजनी की द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने पुलिस को धन्यवाद करते हुए पत्र लिखा है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com