जानिए कब से शुरू हो रहा है बागवानी उत्सव, दिल्ली की इस जगह पर कर सकेंगे दीदार :Bagwani Utsav
दिल्ली में 23 फरवरी से बागवानी उत्सव की शुरुआत हो रही है जो 25 फरवरी तक चलेगा। इस उत्सव में शामिल होकर आप कई खूबसूरत फूल-पौधों का दीदार कर सकेंगे। इस उत्सव का आयोजन दिल्ली पर्यटन विभाग कर रहा है। दिल्ली हाट जनकपुरी में तीन दिनों तक चलने वाले ये उत्सव नेचर लवर्स के लिए बहुत ही खास होता है।
Bagwani Utsav:जानें बागवानी उत्सव में क्या खास देखने को मिलेगा?
Bagwani Utsav:फरवरी का महीना शुरू होते ही दिल्ली में कई तरह के फेस्टिवल्स की शुरुआत हो चुकी है। इन फेस्टिवल्स में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर खाने-पीने से जुड़े कई तरह के उत्सव शामिल है। इतना ही नहीं अगर आपको फूल बेहद पसंद है तो आप इन दिनों दिल्ली में हो रहे कई सारे फ्लावर्स फेस्टिवल्स का रुख भी कर सकते हैं। ट्यूलिप फेस्टिवल, गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल, बसंत उत्सव समेत कई सारे फेस्टिवल्स इन दिनों दिल्ली में चल रहे हैं। फूलों से जुड़े इन फेस्टिवल्स की लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ने जा रहा है और वह है बागवानी उत्सव। जी हां, बागवानी उत्सव में भी आप कई तरह के रंग-बिरंगे फूलों का दीदार कर सकेंगे। चलिए जानते हैं कि दिल्ली में किस तारीख से और किस जगह पर इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
कब से शुरू हो रहा है बागवानी उत्सव
बागवानी उत्सव में बसंत के खूबसूरत फूलों का दीदार आप आराम से कर सकते हैं। 23 फरवरी से दिल्ली में इस उत्सव की शुरुआत हो रही है, जो कि 25 फरवरी तक चलेगा। यहां आपको कई तरह के फूल और पौधे देखने को मिलेंगे।
दिल्ली की इस जगह पर कर सकेंगे दीदार
बागवानी उत्सव का आयोजन 23 फरवरी से शुरू हो रहा है, जहां फूलों की अलग-अलग किस्मों को देखने के लिए आपको जनकपुरी, दिल्ली हाट का रुख करना पड़ेगा।
बागवानी उत्सव
बागवानी उत्सव जैसा कि नाम से ही जाहिर हो रहा है इस फेस्टिवल में तरह-तरह के फूल-पौधे देखने को मिलेंगे। वसंत ऋतु कई सारे खूबसूरत फूलों के दीदार का एकदम सही समय होता है।
Read More: माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान करने का विशेष महत्व, जानें क्यों? Magh Purnima 2024
क्या खास देखने को मिलेगा?
1. बागवानी उत्सव में तरह- तरह के सीज़नल फूलों की तो वैराइटी देखने को मिलेगी ही, साथ ही यहां हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
2. उत्सव के दौरान आप कपड़ों से लेकर घर सजावट और भी कई तरह की चीज़ों की खरीददारी कर सकेंगे।
3. बागवानी उत्सव में पर्यटकों के लिए तरह-तरह के जायकों को भी चखने का ऑप्शन होगा।
4. फूलों की बीजों से लेकर गमलों और दूसरी बागवानी से जुड़ी चीज़ें भी घर ले जा सकते हैं।
5. आने वाले वीकेंड के लिए अभी से अपने कैलेंडर को कर लें मार्क। दिल्ली हाट जनकपुरी काफी बड़ा और खूबसूरत बना हुआ है, तो आप यहां उत्सव में हिस्सा लेने के साथ फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।