हॉट टॉपिक्स

Covid-19 Update: भारत में कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, डेली मामलों में 33.7% की बढ़ोतरी

Covid-19 Update: अब पालतू बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना संक्रमण, जाने कैसे?


Highlights:-
  • एक बार फिर बड़ी कोरोना की रफ्तार
  • एक दिन में सामने आये एक हजार से ज्यादा मामले
  • जाने अब तक कोरोना के कुल कितने मामले सामने आ चुके है
  • जाने भारत में 24 घंटे के कितने केस सामने आए
  • पालतू बिल्ली से भी आपको हो सकता है कोरोना

Covid-19 Update: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपनी रफ्तार तेज कर ली है। कोरोना के मामलों में लगातार आ रहे उछाल से लोगों के बीच दहशत फैलने लगी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली में कल यानी की मंगलवार को कोरोना वायरस के मामलों ने पिछले कुछ दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगर हम दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में आज कोरोना वायरस के मामलों ने एक हजार का आंकड़ा पार कर लिया है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1118 केस सामने आ चुके है जबकि संक्रमण से 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है। साथ ही साथ 500 लोगों ने इस संक्रमण को मात भी दे दी है। फिलहाल अभी कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 3177 है तो चलिए विस्तार से जानते है कोरोना के मामलों में आने वाली रफ्तार के बारे में।

जाने अब तक कोरोना के कुल कितने मामले सामने आ चुके है

अगर हम बीते 11 जून की बात करें तो उस दिन दिल्ली में अकेले 24 घंटों में कोरोना के 795 मामले सामने आए थे। उस समय पर दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2247 हो गई थी। दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण संक्रमण की दर बढ़कर 33.7 फीसदी हो गई थी। इस दौरान 556 लोग ठीक हुए थे। उस समय पर दिल्ली में 1360 लोग होम आइसोलेशन रहे थे। अगर हम दिल्ली के अस्पतालों की बात करें तो दिल्ली के अस्पतालों में कुल 92 मरीज भर्ती हुए थे।

अगर हम अभी तक के कुल आकड़ों की बात करें तो दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 1912063 मामले सामने आ चुके है। जिसमे से 1883598 लोग ठीक हुए। जबकि अभी तक इस वायरस से कुल 26218 लोगों की मौत हो चुकी है।

जाने भारत में 24 घंटे के कितने केस सामने आए?

अभी एक बार फिर हमारे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में देश में 8,329 नए कोरोना केस सामने आए थे। जबकि 10 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। एक दिन पहले के मुकाबले नए केसों की संख्या 9.8 फीसदी ज्यादा थी। इसके साथ ही कुल एक्टिव कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई थी।

Read More- Healthy Lifestyle Tips: मीठे की तलब से ये नुस्के दिलवा देंगे छुटकारा

अगर हम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4216 लोग कोरोना वायरस को मात देकर पूरी तरह ठीक हो चुके है। भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 2.41 प्रतिशत है। जबकि भारत में कुल केस लोड 4,32,13,435 है।

पालतू बिल्ली से भी आपको हो सकता है कोरोना

हम में से ज्यादा लोगों को जानवरों से बहुत ज्यादा प्यार होता है जिसके कारण हम उनसे भावनात्मक रुप से भी जुड़ जाते है। लेकिन क्या आपको पता है पालतू जानवरों से भी आपको कोरोना वायरस हो सकता है। जी हां, हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार थाईलैंड में एक पशु चिकित्सक को पिछले साल एक पालतू बिल्ली से कोरोना संक्रमण हुआ था। आपको बता दें कि कोरोना की चार लहरों के बाद अब वैज्ञानिकों ने मनुष्यों में कोरोना वायरस के कुछ खास लक्षण दर्ज किए हैं। जिसमें खांसी होना, छींक आना और बुखार आना सबसे सामान्य लक्षणों में से हैं। इस लिए आपको इस दौरान अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button