हॉट टॉपिक्स

दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत में अभी जारी रहेगा शीतलहर का कहर , बारिश से और बढ़ेगी आफत : Weather Update

उत्तर भारत में कंपकंपी छूटने वाली ठंड चल रही है।और इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है जिससे कि राजधानी का पारा और गिरेगा और आज यानी गुरुवार को कई जगहों पर शीतलहर चल सकती है। वहीं 9 जनवरी को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

घने कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की रफ्तार, विमान भी हुए विलंबित तेजस एक्सप्रेस चार घंटे लेट जानिए अपने शहर का हाल  : Weather Update

उत्तर भारत में कंपकंपी छूटने वाली ठंड चल रही है।और इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है जिससे कि राजधानी का पारा और गिरेगा और आज यानी गुरुवार को कई जगहों पर शीतलहर चल सकती है। वहीं 9 जनवरी को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

राजधानी दिल्ली और यूपी-बिहार शीतलहर जारी –

नये साल में शीतलहर का कहर जारी है एक तरफ ठंड को देखते हुए स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां हो चुकी है तो दूसरी तरफ लोगों में ठंड में बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। इस समय राजधानी दिल्ली में आज यानी गुरुवार को कई जगहों पर शीतलहर चल सकती है। वहीं, 9 जनवरी को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी या बारिश की संभावना जताई गई है और इससे तापमान में भी काफी गिरावट आ सकती है। इस समय यूपी-बिहार में घना कोहरा छाया रहेगा। उत्तर प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में आज घना कोहरा छाया रहा। वहीं, त्रिपुरा और जम्मू में भी कोहरा छाने से वाहनों की रफ्तार थम सी गई है।

Read More: दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर विदेश मंत्री जयशंकर होंगे रवाना, दिल्ली-NCR में जल्द नहीं मिलेगी ठंड से राहत: Hindi News Today

राजस्थान के कई शहरों में घना कोहरा –

राजस्थान में भी ठंड के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। कई शहरों में तो घने कोहरा छाया है, जिससे विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। इस घने कोहरा छाने से वाहनों की रफ्तार थम गई है।

घने कोहरे के कारण देरी से चल रही ट्रेनें और कई फ्लाइट डायवर्ट-

घने कोहरे का असर फ्लाइट और ट्रेन दोनों पर देखने को मिल रहा है। यात्रियों को इस ठंड में मजबूरन लंबे समय तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है। इंडिगो का सुबह 654 बजे दिल्ली से लखनऊ आने वाला विमान खराब मौसम के चलते श्रीनगर डायवर्ट कर दिया गया। वहीं कोहरे के कारण लखनऊ जंक्शन-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस 356 घंटे की देरी से चली है। कोहरे ने एक बार फिर से विमान और ट्रेनों के संचालन को प्रभावित किया। कोहरे के बीच ट्रेनें रास्ता ढूंढ़ते नजर आईं। वहीं, विमान भी घंटों देरी से लखनऊ पहुंचे। इंडिगो का सुबह 6:54 बजे दिल्ली से लखनऊ आने वाला विमान खराब मौसम के चलते श्रीनगर डायवर्ट कर दिया गया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button