लाइफस्टाइल

ऐसे करें नाखनों की देखभाल

क्या आप अपने नाखुनों से कभी खुश नही रहती, आपको अपने नाखुनों के अलावा दूसरी औरतों के नाखुन खूबसूरत लगते हैं। अगर आप चाहती हैं कि लोग आपके हाथों व नाखूनों की तारीफ करें, तो कुछ बातों पर ध्यान जरूर दें…

nail-care

  • अगर आपके नाखून पीले पड़ रहे हैं तो नीबूं के रस से आपने नाखून धोएं।
  • नाखूनों को सुंदर, मजबूत व लंबे करने के लिए रोजाना सोने से पहले नाखूनों पर जैतून का तेल लगाएं।
  • गुनगुने सरसों के तेल में अपने नाखुन 15 मीनट तक भिगोएं। दो ही हफ्तों में नाखूनों की चमक बढ़ जाएगी।
  • पैरों के नाखूनों में पसीना और गंदगी जमा न हो इसलिए कॉटन के मोजे पहने।
  • संतरे के छिलकों को धूप में सुखा कर पेस्ट बनाएं और हफ्ते में दो-तीन बार मसाज करें।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button