बिज़नस

RVNL Share Price: RVNL के शेयरों में आए भारी उछाल, 1 साल में 382 फीसदी बढ़ा स्टॉक

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर आज खबरों में है। बाजार में एक तरफ जहां गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, रेलवे की इस कंपनी के स्टॉक 2 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बता दें कंपनी को हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड से 1,098 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल गया है, जिसकी वजह से कंपनी के शेयर आज खबरों में बने हुए है और इसी वजह से स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है।

RVNL Share Price: कंपनी को सरकार से मिला 1098 करोड़ का ऑर्डर, निवेशकों की लगी लॉटरी


RVNL Share Price:आपको बता दें कि इस ऑर्डर को 24 महीने में पूरा करना है। बीएसई पर आरवीएनएल का मार्केट कैप बढ़कर 35,320 करोड़ रुपये हो गया। RVNL के शेयरों की आज बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। कंपनी का स्टॉक आज 2.30 फीसदी यानी 3.90 रुपये की बढ़त के साथ 173.35 के लेवल पर है। कंपनी का शेयर आज 170.85 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था।

1 साल में 382 फीसदी बढ़ा स्टॉक

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 12.21 फीसदी की बढ़त आई है। वहीं, 6 महीने पहले किसी निवेशक ने इस स्टॉक में पैसा लगाया होता तो उसको अबतक 129.93 फीसदी का रिटर्न मिल चुका होगा। 6 महीने में ये स्टॉक 97.90 रुपये बढ़ा है। वहीं, YTD समय में शेयर 152.74 फीसदी बढ़ गया है। एक साल पहले का चार्ट देखें तो इस अवधि में शेयर 382.59 फीसदी चढ़ा है।

कंपनी को लगातार मिल रहे ऑर्डर्स

BSE डेटा के मुताबिक, इससे पहले 2 सितंबर को कंपनी को मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड से 322 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था। कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त है। जून 2023 के आधार पर यह 65000 करोड़ रुपए का है जो FY23 के कंसोलिडेटेड सेल्स का 3.2 गुना है।

Read More:Train Insurance Claim: ट्रेन यात्रा बीमा के तहत मिलता है इतने लाख का क्लेम, जानिए क्या है पुरा प्रॉसेस?

क्या है कंपनी का कारोबार?

RVNL भारतीय रेलवे की एक कार्यकारी शाखा है। यह कंपनी मंत्रालय की तरफ से काम करती है। रेल विकास निगम लिमिटेड भारतीय रेलवे की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। रेल विकास निगम लिमिटेड दूसरे देशों में भी रेल प्रोजेक्ट के लिए बोली लगा रही है। इसके अलावा कंपनी प्रोजेक्ट और कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट का काम करती है। यह कंपनी रेलवे से संबंधित हर तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पूरा करती है। कंपनी ने 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का रेलवे प्रोजेक्ट पूरा किया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button