बिज़नस

ऑनलाइन कंपनी मिंत्रा होगी अब ऑफलाइन भी उपलब्‍ध

फैशन के क्षेत्र में काम कर रही ऑनलाइन कंपनी मिंत्रा ने यह जानकारी दी है कि आने वाले तीन महीनों में वह अपने ग्राहकों तक वास्तविक अनुभव पहुंचाने के लिए में रोडस्टर, एचआरएक्स और ऑल अबाउट यू ब्रांड के ऑफलाइन स्टोर खोलने वाली है।

Myntra_Reuters_main

ऑनलाइन कंपनी मिंत्रा

दरअसल मिंत्रा का इस वित्त साल में एक लक्ष्य है कि अपने मंच से एक अरब डॉलर के मूल्य का कारोबार वो करें। ऑनलाइन कंपनी मिंत्रा  का कहना है कि वह सभी जगह उपस्थिति रहने की रणनीति पर काम कर रही है और कंपनी को उम्मीद है कि इस काम से ग्राहकों का अनुभव बेहतर होगा।

ऑनलाइन कंपनी मिंत्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत नारायण का कहना है कि मिंत्रा भारत की पहली एक ऐसी ऑनलाइन फैशन कंपनी है जिसका जुलाई 2016 में वार्षिक रनरेट औसत आधार पर एक अरब डॉलर रहा है। साथ ही यह भी कहा कि हमने इस साल जनवरी के अपने लक्ष्य 80 करोड़ डॉलर को पा लिया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button