बिज़नस

Bank Of Baroda: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हटाया बीओबी वर्ल्ड पर लगा प्रतिबंध, सात महीने बाद बैंक को मिली राहत

Bank Of Baroda: Reserve Bank Of India ने 7 महीने पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप बॉब वर्ल्ड पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब RBI ने यह प्रतिबंध हटा दिया है। इसका मतलब है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक अब इस ऐप के जरिए आसानी से बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Bank Of Baroda: अब नए ग्राहकों को जोड़ने का कार्य शुरू करेगी बीओबी

Reserve Bank Of India ने 7 महीने पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप बॉब वर्ल्ड पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब RBI ने यह प्रतिबंध हटा दिया है। इसका मतलब है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक अब इस ऐप के जरिए आसानी से बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। Bank Of Baroda ने इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है। Bank Of Baroda नोटिफिकेशन में बैंक ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने 8 मई 2024 को अपने पत्र में बीओबी वर्ल्ड पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है। अब बैंक बीओबी वर्ल्ड के माध्यम से ग्राहकों से स्वतंत्र रूप से संपर्क कर सकते हैं।

आपको बता दें कि RBI ने पिछले साल अक्टूबर में बीओबी वर्ल्ड के खिलाफ एक्शन लिया था। जुलाई, 2023 में कुछ मीडिया रिपोर्टस में कहा गया था कि बॉब वर्ल्‍ड ग्राहकों के अकाउंट के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। इसमें कहा गया था कि बैंक ने कई ग्राहकों के मोबाइल नंबर अपने ऐप पर लिंक कर दिए हैं, जिससे ऐप के रजिस्‍ट्रेशन की संख्‍या को बढ़ा हुआ दिखाया जा सके। रिपोर्ट के बाद आरबीआई ने सख्‍त कदम उठाए थे। आरबीआई की कार्रवाई के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने चीफ डिजिटल ऑफिसर अखिल हांडा को हटा दिया था। Bank Of Baroda

Read More:- Railway Helpline: ट्रेन में छेड़खानी होने पर रेलवे के इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल, तुरंत होगी कार्रवाई

BOB ने पत्र जारी कर किया सूचित Bank Of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजो को भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले की जानकारी दी है। बैंक ने एक्सचेंजो को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 9 मई 2024 को पत्र के जरिए ये सूचित किया है कि बीओबी वर्ल्ड ऐप पर जो रोक लगी थी उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है। बैंक अब बीओबी वर्ल्ड ऐप के जरिए नियमों और गाइडलाइंस के तहत नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए स्वतंत्र है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

नए ग्राहकों को जोड़ने का कार्य शुरू करेगी बीओबी Bank Of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि अब वो बीओबी वर्ल्ड अप्लीकेशन के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने का कार्य शुरू करेगी। बैंक ने ये भरोसा दिया है कि वो रेग्यूलेटरी गाइडलाइंस को मानने के साथ साथ उसका अनुपालन करेगी। पिछले सप्ताह आरबीआई ने ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिये कर्ज देने पर बजाज फाइनेंस पर भी प्रतिबंध हटा दिया था। इसके पहले रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिये नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button