बिज़नस

GST 2023: इस साल जोरदार रहा GST कलेक्शन, पिछले वर्ष के मुकाबले 11 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

यह पांचवीं बार है, जब GST का कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। अगस्त 2022 में वस्तु GST कलेक्शन 1,43,612 करोड़ रुपये रहा था।

GST 2023: जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार ने लॉन्च किया नई स्कीम, जानिए क्या होगें इसके फायदे


एक सितंबर से केंद्र सरकार मेरा बिल मेरा अधिकार नाम से एक गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के जरिए सिर्फ 200 रुपये की खरीदारी करके एक करोड़ रुपये तक के कैश प्राइस जीतने का मौका मिलेगा। इस स्कीम के तहत लोगों को 200 रुपये या उससे अधिक के किसी भी GST चालान को अपलोड करना होगा।
GST 2023: अगस्त का महीना सरकार के लिए शानदार साबित हुआ है। अगस्त 2023 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के रिकॉर्ड कलेक्शन से सरकार का खजाना जमकर भरा है। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया कि अगस्त 2023 में GST कलेक्शन 11 फीसदी बढ़ा है और ये मोटे तौर पर लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय के मुताबिक जुलाई 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,65,105 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

इतने करोड़ रुपए जीएसटी से वसूले गए

इसमें केंद्रीय जीएसटी का राजस्व 28,328 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी राजस्व 35,794 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी राजस्व 83,251 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान उपकर के रूप में 11,695 करोड़ रुपये वसूले गए। वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस महीने में वस्तुओं के आयात से प्राप्त राजस्व में तीन प्रतिशत और घरेलू लेनदेन से प्राप्त राजस्व में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

लगातार रिकॉर्ड कलेक्शन

यह पांचवीं बार है, जब GST का कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। अगस्त 2022 में वस्तु GST कलेक्शन 1,43,612 करोड़ रुपये रहा था। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि जून की तिमाही में जीडीपी की बढ़ोतरी दर 7.8 फीसदी थी। सांकेतिक रूप से इसमें 8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, GST का पूरा डेटा अभी जारी नहीं किया गया है। सिर्फ कलेक्शन के बारे में राजस्व सचिव ने जानकारी दी है।

2017 से लागू है GST

पुरानी अप्रत्‍यक्ष कर व्‍यवस्‍था की जगह पहली जुलाई 2017 को देश भर में वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया गया था। इसे देश में आजादी के बाद से सबसे बड़ा टैक्स सुधार माना जाता है। केंद्र सरकार के मुताबिक, आज से 6 साल पहले लागू जीएसटी ने देश के लोगों पर टैक्स का बोझ कम करने में मदद की है। सरकार ने हाल ही में जीएसटी को लेकर एक ऑफर स्कीम की शुरुआत की है।

मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम

एक सितंबर से केंद्र सरकार मेरा बिल मेरा अधिकार नाम से एक गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के जरिए सिर्फ 200 रुपये की खरीदारी करके एक करोड़ रुपये तक के कैश प्राइस जीतने का मौका मिलेगा। इस स्कीम के तहत लोगों को 200 रुपये या उससे अधिक के किसी भी GST चालान को अपलोड करना होगा। सरकार इस स्कीम को इसलिए शुरू कर रही है, ताकी हर खरीद के लिए GST बिल मांगने के चलन को बढ़ावा दिया जा सके।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button