बिज़नस

Mobile Recharge Plan Hike: चुनाव के बाद महंगा हो जाएगा मोबाइल रीचार्ज, रेट में 50 से 250 रुपए तक होगा इजाफा

Mobile Recharge Plan Hike: लोकसभा चुनाव 2024 के तुरंत बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने वाले हैं। ये इजाफा 25 फीसदी तक देखने को मिल सकता है।

Mobile Recharge Plan Hike: टेलीकॉम कंपनियों के बेस प्राइस में होगी बढ़ोतरी, समझें पूरा कैल्कुलेशन्र

टेलीकॉम कंपनियों ने करीब दो साल से अपने टैरिफ की कीमतों में इजाफा नहीं किया है। अब इजाफा का समय आ गया है। एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के तुरंत बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने वाले हैं। ये इजाफा 25 फीसदी तक देखने को मिल सकता है। जिसके बाद कंपनियों के एआरपीयू यानी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर में इजाफा होगा। हालांकि टेलीकॉम कंपनियों की ओर से इस रिपोर्ट पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 1 जून तक होने वाले हैं।

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल की एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कंपनियों ने 5G में मोटा निवेश किया है। ऐसे में कंपनियां प्रोफिटिबिलिटी की ओर देख रही हैं। ऐसे में मोबाइल ऑपरेटर्स की ओर से टैरिफ में करीब 25 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है। ये इजाफा अर्बन और रूरल दोनों इलाकों में देखने को मिल सकता है। साथ ही पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के प्लान पहले के मुकाबले महंगे हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर इंटरनेट प्लान भी महंगा हो सकता है।

कंपनी ने नहीं की ऑफिशियल अनाउंसमेंट

हालांकि अभी तक कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन चुनाव का हवाला दिया गया है। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद इस तरह का फैसला लिया जा सकता है। इसके लिए Jio समेत सभी नेटवर्क कंपनीज ने प्लानिंग कर ली है। सभी टेलीकॅाम कंपनियां प्रति यूजर्स कमाई में इजाफा करना चाहती हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनियां प्रति यूजर्स जितना खर्च कर रही है उतना रिटर्न उन्हें नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से उन्हें अपना टैरिफ प्लान 25 फीसदी तक बढ़ाना पड़ सकता है।

Read More:- Vodafone Idea: आज से ओपन हो रहा VI का FPO, जानें कितने करोड़ के कर्ज से जूझ रही है टेलीकॉम कंपनी

ऐसे समझें कैल्कुलेशन

आप ऐसे समझ लें कि अगर आप 200 रुपए ​का हर महीने रिचार्ज कराते हैं तो उसमें 50 रुपए का इजाफा होकर 250 रुपए हो जाएगा। अगर आप 500 का रिचार्ज करते हैं तो इसमें 25 फीसदी के हिसाब से 125 रुपए का इजाफा हो जाएगा। वहीं अगर आप 1000 रुपए का रिचार्ज कराते हैं तो उसकी वैल्यू में 250 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी और कुल टैरिफ की कीमत 1250 रुपए हो जाएगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

टेलीकॉम कंपनियों के बेस प्राइस में होगी बढ़ोतरी

इस इजाफे की वजह से टेलीकॉम कंपनियों के बेस प्राइस में बढ़ोतरी होगी। एयरटेल के बेस प्राइस में 29 रुपए का इजाफा हो जाएगा। जियो के बेस प्राइस में 26 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस बढ़ोतरी के बाद मौजूदा कैलेंडर ईयर में कंपनियों के एआरपीयू में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों ने 2019 और 2023 के बीच अपने टैरिफ में 3 गुना इजाफा किया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button