बिज़नस

Vodafone Idea: आज से ओपन हो रहा VI का FPO, जानें कितने करोड़ के कर्ज से जूझ रही है टेलीकॉम कंपनी

Vodafone Idea: Telecom Company वोडाफोन आइडिया (VI) का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO आज से खुल जाएगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी 18,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस FPO के लिए 22 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे।

Vodafone Idea: FPO के जरिए 18,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया

Telecom Company वोडाफोन आइडिया (VI) का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO आज से खुल जाएगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी 18,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस FPO के लिए 22 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे। 25 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के ये शेयर लिस्ट होंगे। इससे पहले VI ने 74 एंकर इन्वेस्टर्स से 5,400 करोड़ रुपए जुटाए हैं। अगर आप भी इस FPO में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये प्रति शेयर तय किया है। टेलीकॉम इंडस्ट्री और वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) के लिए यह एफपीओ बहुत महत्वपूर्ण है। इस एफपीओ में हिस्सा लेने के लिए निवेशकों को कम से कम 1298 इक्विटी शेयर लेने होंगे। विशेषज्ञों को पूरा अनुमान है कि निवेशक इस एफपीओ को भरपूर समर्थन देंगे।

कितना कर सकते हैं निवेश

Vodafone Idea के इस FPO में कंपनी लगभग 18 हजार करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। यह भारतीय बाजार का अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ है। इससे पहले YES बैंक ने FPO के जरिए 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश की थी। इसके बाद अडानी ग्रुप ने पिछले साल जनवरी में 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ लाने की कोशिश की थी। निवेशक इस एफपीओ में 14 लॉट यानी 18172 शेयर ही खरीद सकते हैं। रिटेल निवेशक इसमें 14,278 रुपये से लेकर 1,99,892 रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इस एफपीओ में 23 अप्रैल को शेयर अलॉट किए जाएंगे। शेयरों को डीमैट अकाउंट में 24 अप्रैल को ट्रांसफर किया जाएगा।

Read More:- Retirement Schemes: बुढ़ापे की लाठी हैं ये स्कीम, रिटायरमेंट के बाद भी घर बैठे पूरी होगी हर ख्वाहिश, एक क्लिक में जानें सब कुछ

एंकर इनवेस्टर्स से मिल गए 5400 करोड़

वोडाफोन आइडिया के एफपीओ में 16 अप्रैल को एंकर निवेशकों ने बोली लगाई। शेयर बाजार से मिली जानकारी के अनुसार इस एफपीओ में एंकर निवेशकों की तरफ से 5,400 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की गई। इसी के साथ एक रिकार्ड बन गया। वोडाफोन आइडिया एफपीओ वन 97 कम्युनिकेशंस (Paytm) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बाद भारत में तीसरा सबसे बड़ा एंकर बुक बन गया।

एंकर इंवेस्टर्स को मिले 491 करोड़ शेयर

आपको बता दें कि VI ने 5,400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 74 एंकर निवेशकों को 11 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 491 करोड़ शेयर आवंटित किया है। इस एफपीओ में जीक्यूजी पार्टनर्स, यूबीएस, ऑस्ट्रेलियनसुपर, फिडेलिटी, रेडव्हील फंड्स, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, ऑलस्प्रिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स, मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट फंड्स, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, कॉप्थल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट और सोसाइटी जेनरल जैसे विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपने पैसे लगाए हैं। इसके अलावा HDFC, म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड और 360 वन जैसे घरेलू म्यूचुअल फंड ने भी निवेश किया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

VI पर 210000 करोड़ का कर्ज

आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही है, जिसपर 210000 करोड़ का कर्ज है। वोडाफोन आइडिया अपने कॉम्पिटिटर्स (Jio और भारती एयरटेल) के साथ कॉम्पिटिशन करने के लिए अपनी सर्विस और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करना चाहती है। कंपनी अभी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसे बड़े कॉम्पिटिटर्स से काफी पीछे है।

FPO क्या होता है?

फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) एक ऐसी प्रोसेस है जिसके ऐसी कंपनी जो पहले से शेयर बाजार में लिस्ट है, वह निवेशकों या मौजूदा शेयर होल्डर्स, आम तौर पर प्रमोटर्स को नए शेयर इश्यू करती है। आसान भाषा में समझे तो शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां सेकेंडरी मार्केट में नए शेयर इश्यू करके फंड जुटाती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button