बिज़नस

March Bank Holidays: इस बार होली पर बैंक में रहेगी इतने दिन की छुट्टी, टाइम से निपटा लें जरूरी काम

March Bank Holidays: चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद 25 मार्च को होली/धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में घूमने जाने वालों के पास लंबी छुट्टी का एक अच्छा मौका होने वाला है।

March Bank Holidays: होली पर तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, मार्च में कुल 14 दिन की छुट्टी

इस हफ्ते होली के त्योहार समेत अन्य वजहों से कुल 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। होली के कारण (Bank Holidays on Holi) कुछ राज्यों में लगातार दो दिन या लगातार 3 दिन तक छुट्टियां हैं। बैंक कस्टमर चेक जरूर कर लें कि उनके राज्य में इस हफ्ते होली के मौके पर किस दिन बैंक बंद रहेंगे। इस बीच यदि आपका कोई जरूरी बैंक से जुड़ा काम है तो उसे अपने हिसाब से शेड्यूल कर सकते हैं। मार्च 2024 में कुल मिलाकर 14 बैंक छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार, सार्वजनिक अवकाश और क्षेत्रीय अवकाश शामिल हैं। इन बैंक छुट्टियों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार डिजाइन किया गया है।

कब तक निपटा लें काम?

RBI कैलेंडर के अनुसार, चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद 25 मार्च को होली/धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 23-24 मार्च यानी शनिवार और रविवार और फिर सोमवार को होली तो ऐसे में आपको शुक्रवार 22 मार्च तक अपने जरूरी काम बैंक के निपटा लेने चाहिए। 2024 की होली के लिए बैंक की छुट्टी अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद (एपी और तेलंगाना), ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला जैसे बड़े शहरों के अलावा अन्य जगहों पर भी रहेगी।

Read More:- Bank Holidays In March 2024: मार्च में बैंक कर्मचारियों की मौज, 14 दिन रहेगी छुट्टी, RBI ने जारी की लिस्ट

बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays in March 2024)

  • चपचार कुट: 1 मार्च
  • महाशिवरात्रि (महावद-13)/शिवरात्रि: 8 मार्च
  • बिहार दिवस: 22 मार्च
  • होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/डोल जात्रा/धुलण्डी: 25 मार्च
  • याओसांग दूसरा दिन/होली: 26 मार्च
  • 26 मार्च- ओडिशा, मणिपुर और बिहार में बैंक बंद
  • 27 मार्च- बिहार में बैंक बंद
  • 29 मार्च- त्रिपुरा, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद हैं
  • गुड फ्राइडे: 29 मार्च

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button