बिज़नस

Investment Option: शॉर्ट-मिड और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में कौन है बेस्ट, किसमें निवेश करने से मिलेगा ज्यादा फायदा

ज्यादातर लोगों को इन्वेस्टमेंट ऑप्शन चुनते समय यह कंफ्यूजन होती है कि उन्हें शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म में से कौनसे प्लान को चुनना चाहिए। इसके लिए आपको इन तीनों के बीच अंतर को समझना जरूरी होता है। इससे आपको फैसला करने में काफ़ी आसानी होगी।

Investment Option: इंवेस्टमेंट शार्ट पीरियड के लिए करें या लांग पीरियड के लिए, जानें यहां डिटेल्स


Investment Option:जब भी इन्वेस्टमेंट की बात आती है तो आपके पास अवधि के हिसाब से तीन ऑप्शन होते हैं-शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट। इन तीनों में मूल अंतर अवधि का होता है लेकिन ज्यादातर लोगों को यह कंफ्यूजन रहता है कि उन्हें किसमें इन्वेस्ट करने पर ज्यादा फायदा मिल सकता है। अगर आप भी यही जानना चाहते हैं तो पहले आपको इन तीनों के बीच अंतर को समझना होगा।

निवेश करने के लिए आप जब भी किसी स्कीम को चुनते हैं तो आपको अपने फाइनेंशियल गोल को ध्यान में रखना चाहिए। उसे देखकर ही आपको यह तय करना चाहिए कि आपको किसमें निवेश करना चाहिए। आइए जानते हैं कि शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में क्या अंतर होता है।

शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट

अगर आप कम रिस्क के साथ फाइनेंशियल गोल्स को पूरा करना चाहते हैं तो शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट काफी अच्छा ऑप्शन है। हालांकि, इसमें बाकी ऑप्शन की तुलना में काफी कम रिटर्न मिलता है। अगर आपको 1 या 2 साल की अवधि के लिए निवेश करना है तो आप इसे सेलेक्ट कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर मोबाइल खरीदना, विदेश घूमने या फिर लोन की पेमेंट और इमरजेंसी फंड को तैयार करने के लिए यह ऑप्शन काफी अच्छा है। इसमें निवेश करने के लिए आपको इनकम और खर्चों का बजट बनाना होगा। इसके बाद आप सही स्कीम में अपनी सेविंग का हिस्सा डिपॉजिट कर सकते हैं जहां से आप समय पड़ने पर आसानी से निकासी कर पाएं।

मिड टर्म इन्वेस्टमेंट

आप कोई वित्तीय लक्ष्य को पांच साल में हासिल करना चाहते हैं तो ऐसे में आप मिड टर्म इन्वेस्टमेंट में निवेश कर सकते हैं। इसमें हालांकि जोखिम होता है। ऐसे में जोखिम से बचने के लिए आपको बाजार के उतार-चढ़ाव और रिटर्न के बदलावों पर नजर रखनी होगी।

आप अपने फाइनेंशियल गोल्स को पूरा करने के लिए म्यूचुअल फंड, एफडी (FD) या फिर किसी दूसरे स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर अगर आपको कोई कार खरीदनी है या फिर कोई नया बिजनेस शुरू करना है तब आप इस इन्वेस्टमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। इस ऑप्शन में आप बिना जोखिम के भी निवेश कर सकते हैं। बता दें कि आप जब भी कोई स्कीम सेलेक्ट करें तो अवश्य रिटर्न के साथ नियमों व शर्तों को पढ़ें। कभी भी निवेश करते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

Read More: Hindi News Today: मणिपुर में 11 बूथों पर पुनर्मतदान शुरू, हिंसा के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही वोटिंग

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट

5 साल से ज्यादा के समय के लिए आप अगर निवेश करते हैं तो आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन को चुन सकते हैं। यह ऑप्शन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। अगर आप बच्चों की पढ़ाई , घर खरीदने, रिटायरमेंट के बाद इनकम को जारी रखने के लिए निवेश करना चाहते हैं तब आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए। आमतौर पर इसमें काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। इसमें आप चाहें तो रिस्क के साथ भी निवेश कर सकते हैं या फिर बिना जोखिम वाली स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं।

इसमें निवेश के लिए आपको अपनी इनकम और खर्चों का एनालिसिस करना होगा। दरअसल, आप इसमें लंबे समय तक निवेश करेंगे ऐसे में आपको सभी स्थितियों का सोचने के बाद और वित्तीय स्थिति के अनुसार ही निवेश करना चाहिए। आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए स्टॉक, बॉन्ड या प्रोविडेंट फंड (PPF) जैसे कई ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button