बिज़नस

Inflation: थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति ने तोड़ा पिछले 8 सालों का रिकॉर्ड

जून महीने में थोक महंगाई दर के आंकड़ों ने 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ये अक्टूबर 2015 के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गई है। जून में WPI महंगाई दर -4.12 फीसदी पर रही है।

Inflation: जून के माह में सबसे निचले स्तर पर आई महंगाई दर

Inflation: जून महीने में थोक महंगाई दर के आंकड़ों ने 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ये अक्टूबर 2015 के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गई है। जून में WPI महंगाई दर -4.12 फीसदी पर रही है।

बीते महीने जून में थोक महंगाई दर से राहत मिली है। खाद्य, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में नरमी के कारण मई के महीने में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर जून में थोक महंगाई दर घटकर 4.12 प्रतिशत आ गई है।

अक्तूबर, 2015 के बाद थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई का करीब 8 साल का निचला स्तर है। उस समय इसमें 4.76 फीसदी की गिरावट आई थी। बता दें कि इस साल यह मई, 2023 में (-)3.48 प्रतिशत और अप्रैल में (-)0.92 प्रतिशत रही थी। वहीं, जून, 2022 में यह महंगाई 16.23 प्रतिशत रही थी।

Read more: Tomato price: टमाटर की कीमत हुई शतक के पार, जानें बढ़ते दामों की वजह

इन चीजों की कीमतों में आई कमी

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति जून में घटकर (-) 1.24 फीसदी हो गई है, जो मई में (-) 1.59 प्रतिशत थी। वहीं, ईंधन और बिजली बास्केट की मुद्रास्फीति जून में कमी होकर अब (-) 12.63 प्रतिशत हो गई। ये पिछले महीने मई में (-) 9.17 प्रतिशत थी।

विनिर्मित उत्पादों में मुद्रास्फीति दर इस महीने में (-) 2.71 प्रतिशत थी, जो मई में (-) 2.97 फीसदी थी। आपको बता दें कि लगातार तीसरे महीने थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर शून्य से नीचे रहा है। इस साल अप्रैल में यह -0.92 फीसदी पर था और मई में यह -3.8 फीसदी पर आ गया था। अब जून में थोक महंगाई दर -4.12 फीसदी पर आ गई है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button