बिज़नस

Bank Holidays In March 2024: मार्च में बैंक कर्मचारियों की मौज, 14 दिन रहेगी छुट्टी, RBI ने जारी की लिस्ट

Bank Holidays In March 2024: मार्च में महाशिवरात्रि, होली आदि के कारण बैंक कई दिन बंद रहेंगे। तो हम आपको छुट्टियों की पूरी लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।

Bank Holidays In March 2024: मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ऑनलाइन सेवा का मिलेगा लाभ

Bank Holidays In March 2024: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने साल 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके मुताबिक, हर महीने की तरह मार्च महीने में कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है। RBI ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की है। इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्‍योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। अगर बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम अटका हुआ है तो मार्च में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर देख लें, क्योंकि जब बैंकों की छुट्टियां रहेगी तो आपको परेशानी हो सकती है।

मार्च में 14 दिन बैंक बंद (Bank Holiday March 2024) रहेंगे। ऐसे में आप अपने जरूरी काम इस महीने के बचे दिनों में निपटा सकते हैं। मार्च में होली (Holi) और गुड फ्राइडे (Good Friday) जैसे कई अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

जानें मार्च में कितने दिन बंद रहेगा बैंक

आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मार्च में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। मार्च महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मार्च महीने में कब-कब बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays March 2024) रहने वाली हैं।

Read More:- life insurance लाइफ इंश्योरेंस खरीदने से पहले, होगा आपका ज्यादा मुनाफा

मार्च 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां

  • 3 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 मार्च 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 17 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 मार्च 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 31 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

शिवरात्री और होली पर हॉलिडे

इसके अलावा मार्च में महाशिवरात्रि और होली जैसे अलग-अलग त्योहारों के मौके पर देश में राज्य स्तर पर भी कई दिनों के लिए बैंक बंद (February Bank Holiday) रहने वाले हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

  • 1 मार्च 2024: चापचार कुट के अवसर पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 8 मार्च 2024: महाशिवरात्रि/शिवरात्रि के दिन त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, ईटानगर, राजस्थान, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय को छोड़कर देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 मार्च 2024: बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंकों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 मार्च 2024: होली /धुलेटी/डोल जात्रा/धुलण्डी के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 मार्च 2024: याओसांग दूसरा दिन/होली याओसांग को लेकर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 मार्च 2024: मार्च को होली के मौके पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 मार्च 2024: गुड फ्राइडे के मौके पर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

बैंक बंद होने पर मिलेगी ये बैंकिंग सर्विस

बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) कई राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार के आधार पर होता है। ऐसे में हर शहर में बैंक हॉलिडे अलग होता है। हालांकि, बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहकों को कई ऑनलाइन सर्विस का लाभ मिलता है। बैंक हॉलिडे के दिन ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) किया जा सकता है। यह सर्विस 24×7 चालू रहती है। इसके अलावा एटीएम (ATM) जैसे कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।

यहां से चेक कर सकते हैं बैंक हॉलिडे लिस्ट

RBI ने बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) अपलोड कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार लगभग 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। आप RBI के पोर्टल से बैंक हॉलिडे लिस्ट https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर चेक कर सकते हैं। बता दें हर महीने रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button