बिज़नस

बचत खातेदारों के लिए खशखबरी!!!

सभी बचत खातादारों के लिए बेहद ही अच्छी खबर आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंको को निर्देश दिए हैं कि वो हर तिमाही या फिर उससे भी कम समय में बचत खातों में ब्याज का भुगतान करें।

जी हां, यानी की अब आपको 6 महिने के अंदर नही बल्कि 3 महिने के अंदर ब्याज मिला करेगा। वर्तमान समय में यह अवधि तिमाही की जगह छमाही की है।

rbi

गौरतलब है कि सरकारी बैंक बचत खाते में जमा राशि पर 4 फीसदी ब्याज दिया जाता है, जबकि निजी बैंक 6 फीसदी तक ब्याज देते हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार जितने कम समय में ब्याज दिया जाएगा उतना ग्राहकों को फायदा होगा। बैंको को ग्राहको को ज्यादा राशि देना पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक बचत खाते में कम समय में ब्याज के भुगतान से बैंको पर 500 करोड़ का बोझ पड़ सकता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button