बिज़नस

Bank Holidays In April 2024: अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays In April 2024: हर महीने RBI द्वारा बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट जारी की जाती है। अगले सोमवार से वर्ष 2024 का चौथा महीना अप्रैल शुरू होने वाला है। आरबीआई ने अप्रैल का बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दिया है। आपको बैंक जाने से पहले एक बार चेक कर लेना चाहिए कि आपके शहर में बैंक खुले हैं या नहीं।

Bank Holidays In April 2024: अप्रैल में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक कर लें डेट

Bank Holidays In April 2024: 1 अप्रैल 2024 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल महीने में बैंकों में होनेवाले छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays 2024) जारी कर दी है। हर महीने की तरह इस महीने भी कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। RBI ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी की है। इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्‍योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को होनेवाली बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।

ऐसे में अगर आपको अप्रैल में बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम करवाना है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर देख लें। आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि अप्रैल महीने के दौरान देश भर में कब-कब बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे। जिससे आपको किसी तरह की परेशानी न हो, क्योंकि अगर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी तो आपके बैंक से जुड़े जरूरी काम अटक सकते हैं। इस दौरान आप बैंक से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अप्रैल महीने में कब-कब बैंकों की छुट्टियां (List of Bank Holidays in April 2024) रहने वाली हैं-

कब-कब बंद रहेंगे बैंक

1 अप्रैल 2024

जब भी वित्त वर्ष खत्म होता है तो बैंक को पूरे वित्त वर्ष अकाउंट क्लोज करना होता है। अकाउंट क्लोजिंग की वजह से 1 अप्रैल को अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम को बैंक बंद रहेगा।

5 अप्रैल 2024

तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और Jummat-ul-Vida के मौके पर बैंक बंद रहेगा।

9 अप्रैल 2024

गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के मौके पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

Read More- PF Withdrawal Limit: पीएफ खाते से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं आप? जानें क्या कहता है नियम

10 अप्रैल 2024

कोच्चि और केरल में ईद की वजह से बंद रहेंगे।

11 अप्रैल 2024

ईद की वजह से देशभर में कई बैंक बंद रहेंगे, लेकिन चंडीगढ़, गंगटोक,इंफाल,कोच्चि,शिमला, तिरुवनंतपुरम के बैंक खुले रहेंगे।

15 अप्रैल 2024

गुवाहाटी और शिमला के बैंक हिमाचल दिवस की वजह से बंद रहेंगे।

17 अप्रैल 2024

17 अप्रैल को रामनवमी है। रामनवमी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक नहीं खुलेंगे।

20 अप्रैल 2024

अगरतला में गरिया पूजा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अप्रैल 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां

  • 7 अप्रैल 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 अप्रैल 2024 को महीने के दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंक रहेंगे।
  • 14 अप्रैल 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंक रहेंगे।
  • 21 अप्रैल 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 अप्रैल 2024 को महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक रहेंगे।
  • 28 अप्रैल 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंक रहेंगे।

जारी रहेगी ऑनलाइन सेवा

हालांकि, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बैंको की छुट्टियों (Banks Closed in April) के दौरान आप सिर्फ ब्रांच जाकर बैंकिंग से जुड़ा काम नहीं कर पाएंगे। ऑनलाइन, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सर्विस बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी। इन पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button