वेल्डर के बेटे को मिला 1.02 करोड़ का पैकेज!
बिहार के हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद आईआईटी खड़गपुर से बीटेक की पढ़ाई करने वाले एक युवा इंजीनियर को माइक्रोसॉफ्ट ने 1.02 करोड़ रुपए सलाना पैकेज वाली नौकरी का ऑफर दिया है। महज 21 साल के इस युवा का नाम वात्सल्य सिंह चौहान है, इन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई खगडि़या के एक सरकारी स्कू2ल से की थी।
बिहार के खगड़िया के रहने वाले वाले वात्सल्य सिंह चौहान के पिता चंद्र कांत सिंह एक छोटी सी वेल्डिंग वर्कशॉप चलाते हैं. आईआईटी खड़गपुर के निदेशक ने इस कामयाबी के लिए उन्हें बधाई दी।
वात्सल्य के पिता ने कहा, “मेरी 20 साल की मेहनत आखिरकार सफल हुई है। मेरा सपना साकार हुआ है। अब वह देश से बाहर जा रहा है। मैं चाहता हूं कि वह देश के लिए काम करे और दुनिया में देश का नाम रोशन करे।””
चंद्र कांत के दो और बेटे और तीन बेटियां भी हैं। उन्होंने अपनी एक बेटी को मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा भेज दिया है।