Sushant Singh Rajput: बड़े ‘दिलवाले’ थे सुशांत, इस फिल्म के लिए पांच करोड़ फीस छोड़कर लिए थे सिर्फ 21 रुपये
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत के पास लगभग 59 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। अंतरिक्ष समाचारों का शौक रखने वाले सुशांत सिंह ने खुद चांद पर भी जमीन खरीद रखी थी।
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह का बॉलीवुड डेब्यू और हिट फिल्मे
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) वो नाम है जिसके चाहने वाले आज भी पूरी दुनिया में मौजूद हैं। एक्टर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और जिंदादिली से हर शख्स का दिल जीता, लेकिन बहुत जल्दी ही वह खुद जिंदगी से इतने निराश हो गए कि उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सुशांत आज हमारे बीच न होते हुए भी, हमारे दिलों में जिंदा है।
सुशांत उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने अपनी छोटी सी जिंदगी में ही कई ऐसे काम किए और उपलब्धियां हासिल कीं जिन्हें कभी भुलाया ही नहीं जा सकता। टीवी से बॉलीवुड तक का सफर उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपने दम पर तय किया। सुशांत ने अपने करियर में कई ऐसी जबरदस्त फिल्में दीं, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। वह एक फिल्म के करोड़ों रुपये फीस लेने वाले एक्टर बन चुके थे।
View this post on Instagram
5 करोड़ की जगह 21 रुपए ली फीस
सुशांत सिंह राजपूत एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक जिंदादिल और बड़े दिलवाले इंसान भी थे। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में छोटा सा किरदार निभाने के लिए सिर्फ 21 रुपए फीस ली थी। हालांकि इस दौरान वह किसी भी फिल्म में काम करने के लिए 5 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करते थे। इसके बावजूद उन्होंने इस फिल्म में अपने 15 मिनट के किरदार के लिए राजकुमार हिरानी से सिर्फ ₹21 फीस ली थी।
हिरानी हुए थे इंप्रेस
सुशांत ने फिल्म ‘पीके‘ में काम करने के लिए हिरानी से फीस लेने से इंकार कर दिया था। कहते हैं कि इसके बाद हिरानी उनके काम से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने एक्टर को शगुन के तौर पर 21 रुपये दिए, जिसे सुशांत से भी बहुत खुशी से स्वीकार किया था। ऐसी ही सुशांत में कई चीजें थीं, जो अक्सर फिल्मी हस्तियों और आम लोगों का दिल जीत लिया करती थीं।
2013 में किया था सुशांत से डेब्यू
सुशांत अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एकता कपूर के टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता‘ से की थी। इस शो में उनके साथ अंकिता लोखंडे को भी लीड रोल में देखा गया था। इस शो में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इसके बाद सुशांत ने बॉलीवुड का रुख कर लिया और पहली बार 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘काय पो चे‘ में नजर आए। यहीं से सुशांत की किस्मत पलटी और उन्हें एक के बाद कई प्रोजेक्ट्स मिलने लगे।
सुशांत की सुपरहिट फिल्में
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत की फेमस फिल्मों में एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी को लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं। सुशांत सिंह राजपूत की बेस्ट फिल्मों में कई पोते, शुद्ध देसी रोमांस, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल है। हालांकि एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी उनके करियर की सबसे सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म ने 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत केदारनाथ और सोनचिरैया जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। बता दे सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी।
14 जून को हुई थी सुशांत की मौत
आज सुशांत की मौत को डेढ़ साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन उनकी फिल्में या कोई पुराना वीडियो देख ऐसा ही लगता है कि वह अब भी यहीं हैं। 14 जून, 2022 वो काला दिन था, जब सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे। कथित तौर पर उनकी आत्महत्या की वजह का अब भी साफतौर पर खुलासा नहीं हो पाया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com