Sharman Joshi Birthday: शरमन जोशी इस दिन मना रहें अपना 45वां जन्मदिन, जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें
बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी अपना जन्मदिन 28 अप्रैल को मनाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया और बड़े पर्दे पर अपनी खास जगह भी बनाई है। शरमन जोशी फिल्मों में अपना अलग तरह का अभिनय करने के लिए जाने जाते हैं।'स्टाइल', 'रंग दे बसंती', 'गोलमाल' और '3 इडियट्स' आदि फिल्मों के लिए मशहूर शरमन जोशी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं।
Sharman Joshi Birthday: शरमन जोशी अलग एक्टिंग से बनाई बॉलीवुड में पहचान, आज है अरबों के मालिक
Sharman Joshi Birthday:आज भले ही उनका कॉमिक अंदाज लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आता है, लेकिन कभी हंसाने की कोशिश करने के लिए ही उन्हें भयंकर ताने सुनने पड़ते थे। उन्होंने पर्दे पर कभी ‘गोलमाल’ किया तो कभी ‘एक्सक्यूज मी’ कहकर सबको ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर दिया। फिर इस अभिनेता के करियर में एक ऐसी फिल्म आई, जिसने उन्हें पर्दे पर ‘इडियट’ बनाकर पेश कर दिया। हम बात कर रहे हैं सबके चहेते और अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता शरमन जोशी की। शरमन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर हम आपके उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक बातें बता रहें हैं।
थिएटर से शुरू किया अभिनय का सफर
गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाले शरमन जोशी का जन्म 28 अप्रैल 1979 को सिनेमा की दुनिया का गढ़ कहे जाने वाले मुंबई शहर में हुआ। बच्चे के जन्म लेते ही माता-पिता उन्हें डॉक्टर-इंजीनियर बनने का माहौल देते हैं, लेकिन शरमन की जिंदगी में शुरू से ही सिनेमा रहा। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्हें अभिनय का गुण विरासत में मिला। अभिनेता के पिता से लेकर बहन तक सभी थिएटर से जुड़े हुए थे। इसी वजह से शरमन ने भी पढ़ाई पूरी करने के बाद थिएटर का ही हाथ थामा और अभिनय की समंदर जैसी विशाल दुनिया में अपनी नाव लेकर उतर पड़े।
शरमन जोशी की पहली फिल्म ‘गॉडमदर’ थी
शरमन के पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर आर्टिस्ट थे। वहीं, शरमन की बहन मानसी जोशी की शादी रोहित रॉय से हुई है, जो खुद एक बॉलीवुड एक्टर हैं। इस तरह शरमन का बचपन से ही मनोरंजन की दुनिया से लगाव रहा है। शरमन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1999 की फिल्म ‘गॉडमदर’ से की थी।
प्रेम चोपड़ा के दामाद
शरमन जोशी का दिल बॉलीवुड के जाने माने एक्टर प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा पर आ गया था। दोनों की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी। पहली बार मिले तो लगा कि दोनों के बीच एक खास कनेक्शन है। दोनों दोस्त बने और समय के साथ उनका रिश्ता मजबूत होता चला गया। दोनों ने कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 15 जून 2000 को मुंबई में शादी कर ली।
शरमन जोशी 3 बच्चों के पिता हैं
फैमिली की बात करें तो शरमन जोशी और प्रेरणा चोपड़ा के तीन बच्चे हैं। एक बेटी खयाना जोशी और दो बेटे वार्यान जोशी, विहान जोशी हैं। प्रेरणा भले ही दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा की बेटी हैं लेकिन उन्होंने एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं दिखाई बल्कि बिजनेस करती हैं।
शरमन जोशी प्रॉपर्टी
शरमन जोशी ने अपने बल पर करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई है और आज वह लग्जरी लाइफ जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास 105 करोड़ की प्रॉपर्टी है। वहीं उनकी फीस के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है।
उनकी हिट लिस्ट में ये फिल्में है शामिल
गॉडमदर फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म के साथ 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिले थे। इसके बाद हिंदी सिनेमा उन्हें पहचानने लगा। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदार निभाए और सभी के दिलों को जीता। उनकी हिट लिस्ट में ‘गोलमाल’, ‘स्टाइल’, ‘3 इडियट्स’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। वहीं आपको बता दें कि ‘रंग दे बसंती’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुके शरमन जोशी को फिल्म ‘फरारी की सवारी’ के लिए 40 ऑडिशन देने पड़े थे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com