लाइफस्टाइल

Dandruff Home Remedies : काले कपड़ों पर भर-भर कर गिरते हैं डैंड्रफ? आजमाएं ये उपाय और डैंड्रफ को कहिए हमेशा के लिए बाय बाय

कई बार बालों में डैंड्रफ से शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं। खासतौर पर अगर यह आपके ब्लैक शर्ट या सूट पर दिख जाता है तो सारा मूड ही खराब हो जाता है। ऐसे में यहां जानते है कि आप इस डैंड्रफ की परेशानी को किस तरह दूर किया जा सकता हैं।

Dandruff Home Remedies : बालों में डैंड्रफ के लिए इस पानी से कर लें छिड़काव, बस 1 दिन में मिलेगा रूसी से छुटकारा

कई बार बालों में डैंड्रफ से  शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं। खासतौर पर अगर यह आपके ब्लैक शर्ट या सूट पर दिख जाता है तो सारा मूड ही खराब हो जाता है। ऐसे में यहां जानते है कि आप इस डैंड्रफ की परेशानी को किस तरह दूर किया जा सकता हैं।

डैंड्रफ को दूर करने के उपाय –

आज के बदलते हुए जीवनशैली में एक समस्या ये भी है बालों की देखभाल करने की। खासकर  लोगों को गर्मी के मौसम में यह शिकायत रहती है कि उनके बालों में डैंड्रफ इतने अधिक हो गए हैं कि उनके लिए ब्‍लैक ड्रेस पहना मुश्किल हो गया है। जैसे ही नहा धोकर ऑफिस के लिए ड्रेस अप होते है कि घंटे भर में कंधे पर सफेद डैंड्रफ नजर आने लगते हैं और दफ्तर या कहीं बाहर में शर्मिंदगी का कारण बन जाते है। फिर ऐसे में लोग महंगी दवाओं या हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन केमिकल प्रोडक्ट की वजह से बाल या तो ऑयली हो जाते हैं, ड्राई हो जाते हैं या इनकी सेहत पर और बुरा असर पड़ने लगता है।  ऐसे में एक ऐसा बहुत ही आसान और असरदार हेयर केयर होम रेमेडी का नुस्खा बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप डैंड्रफ से बड़ी आसानी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं और बालों की चमक भी दोगुना बढ़ा सकते हैं। 

Read More: Benefits of Sattu: मेटाबॉलिज्म को बूस्ट और शरीर को मिलती है भरपूर एनर्जी, गर्मियों में सत्तू किसी अमृत से कम नहीं

डैंड्रफ दूर करने का सबसे आसान और असरदार तरीका –

सामग्री की लिस्ट –

विनेगर आधा कप

पानी आधा कप

स्‍प्रे बोतल

We’re now on WhatsApp. Click to join.

इसे बनाने का तरीका क्या है –

इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप एक स्प्रे बोतल लेना है और फिर इसमें आधा कप सफेद वाला विनेगर यानी कि सिरका डालना है। अब इसमें इतनी ही मात्रा यानी कि आधा कप आर ओ वॉटर या डिस्टिल्ड वॉटर डालकर अच्छी तरह से मिला लें। बस अब आपका डैंड्रफ भगाने वाला सॉल्‍यूशन तैयार हो गया है,आप इसे अपने बालों पर अप्लाई करें और रूसी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button