बॉलीवुड

Prabhu Deva birthday : प्रभु देवा का है बर्थडे, जानिए कैसे बने इंडिया के ‘माइकल जैक्सन’

भारत के ‘माइकल जैक्सन’ यानी प्रभुदेवा आज 3 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं । और उनका पूरा नाम ‘प्रभुदेवा सुंदरम’ है।

Prabhu Deva birthday : प्रभु देवा 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं कोरियोग्राफ,जानें इनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

भारत के ‘माइकल जैक्सन’ यानी प्रभुदेवा आज 3 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं । और उनका पूरा नाम ‘प्रभुदेवा सुंदरम’ है। 

प्रभुदेवा का है जन्मदिन –

प्रभु देवा आज 3 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे है। प्रभु देवा का जन्म 3 अप्रैल 1973 को मैसूर में हुआ था। आपको बता दें कि प्रभुदेवा के पिता भी एक जबरदस्त डांसर थे, जो साउथ इंडियन फिल्म्स में बतौर डांस मास्टर थे।  उनका पूरा परिवार ही डांस से संबंधित है। उनके दोनों भाई राजू सुंदरम और नागेन्द्र प्रसाद भी कोरियोग्राफर है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

प्रभु देवा क्लासिकल डांसर है –

आज प्रभु देवा भले ही अपने जैक्सन नुमा डांस के लिए मशहूर हो चुके है, लेकिन असल में वे एक क्लासिकल डांसर ही हैं। वैसे प्रभु देवा ने बताया था, ‘मैं दरअसल एक क्लासिकल डांसर हूं। मैने भरतनाट्यम सीखा है अपने गुरुओं से, लेकिन उसी दौरान माइकल जैक्सन की एल्बम थ्रिलर आई जो मेरे ऊपर सबसे ज़्यादा असर माइकल जैक्सन का रहा है।’ और इस तरह से मेरा डांस र्फाम जैक्सन नुमा हो गया है। इसलिए प्रभु देवा को इंडिया का माइकल जैक्सन कहा जाता है।

Prabhu Deva file photo

100 से भी ज्यादा फिल्में की कोरियोग्राफी –

प्रभु देवा ने बतौर डांस निर्देशक उनकी पहली फिल्म ‘वेत्री विज्ह’ थी। उन्होंने साल 1994 में फिल्म ‘इंदु’ की थी। उनके अब तक के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। प्रभु देवा ने पहली बार सलमान खान के साथ 2009 में आई फिल्म ‘वॉन्टेड’ में काम किया था। यह उनका बॉलीवुड में डेब्यू था। इस फिल्म में प्रभु निर्देशक थे, डांस में महारथ हासिल कर चुके प्रभु देवा ने निर्देशन में भी कमाल कर दिया था। यह फिल्म ऑडियंस के बीच ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

प्रभु देवा की अपनी पर्सनल लाइफ –

प्रभु देवा की अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे। एक समय था जब उनका साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें चारों तरफ फैल गई थी। उस समय प्यार में दोनों इतने दीवाने हो गए थे कि एक साथ रहने लगे थे। उन्होंने 2011 में अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था और अपनी 16 साल की शादी तोड़ दी थी, लेकिन कुछ वक्त बाद ये रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया। प्रभु देवा की पहली पत्नी से तीन बेटे थे लेकिन बड़े बेटे की एक साल मे ही मौत हो गई थी। फिलहाल प्रभु देवा की दुसरी पत्नी से पिछले साल ही एक बेटी हुई है और वो काफी खुश है।

prabhu deva birthday

प्रभु देवा को नेशनल और पद्मश्री अवॉर्ड मिले है –

प्रभु देवा को अपने कोरियोग्राफी के लिए वो दो बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करा चुके हैं। साल 2019 में उन्हें पद्मश्री भी मिल चुका है। बता दें, प्रभु देवा ने  साल 2009 में फिल्म ‘वॉन्टेड’ को डायरेक्ट किया था और ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। सलमान के अलावा प्रभु देवा ने अक्षय के साथ राउडी राठौर और शाहिद के साथ राजकुमार जैसी कई हिट फिल्में बनाई। 

Read More:- EXCLUSIVE: संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं बंगाली अभिनेत्री Chandrani Das, करियर के शुरूआती दिनों में नहीं चार्ज करती थीं फीस

Prabhu Deva at OVO .2e16d0ba.fill 900x600.jpegquality 60 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button