खेल

Purple Cap IPL 2024: युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्‍ट ने पर्पल कैप की रेस में मारी धमाकेदार एंट्री, मुंबई इंडियंस को मिली लगातार तीसरी हार

Purple Cap IPL 2024: आईपीएल 2024 के 14 मैच पूरे हो गए हैं। पर्पल कैप की रेस आए दिन रोमांचक बनती जा रही है। युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्‍ट ने पर्पल कैप के टॉप-5 दावेदारों में धमाकेदार एंट्री की है।

Purple Cap IPL 2024: ये हैं आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

IPl 2024 के शुरुआती 14 मैचों के बाज पर्पल कैप की रेस काफी रोमांचक हो गई है। सीजन का 14वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। इसी के साथ युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप की रेस में टॉप-5 में भी एंट्री कर ली है। वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट अपने नाम किए।

युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और गेराल्ड कोएटजी को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल के 6 विकेट हो गए हैं और वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। युजवेंद्र चहल के अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट ने भी इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया।

Read More:- IPL 2024: जीत के बाद ऋषभ पंत को लगा तगड़ा झटका, इस गलती से देना होगा 12 लाख का जुर्माना

ट्रेंट बोल्‍ट भी रेस में हुए शामिल

ट्रेंट बोल्‍ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। इसी के साथ ट्रेंट बोल्‍ट ने इस सीजन में अब 5 विकेट हो गए हैं और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए हैं। दूसरी ओर मुस्तफिजुर रहमान अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने अभी तक 3 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, 3 मैचों में 6 विकेट के साथ मोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • मुस्तफिजुर रहमान (CSK)- 3 मैचों में 7 विकेट
  • युजवेंद्र चहल (RR) – 3 मैचों में 6 विकेट
  • मोहित शर्मा (GT)- 3 मैचों में 6 विकेट
  • खलील अहमद (DC)- 3 मैचों में 5 विकेट
  • ट्रेंट बोल्‍ट (RR) – 3 मैचों में 5 विकेट

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button