बॉलीवुड

Nitin Desai Suicide Case: नितिन देसाई आत्महत्या मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में 11 अगस्त को होगी सुनवाई

नितिन देसाई आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी नेहा देसाई की शिकायत पर रायगढ़ पुलिस ने कंपनी के दो निदेशकों सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

Nitin Desai Suicide Case: नितिन देसाई ने किया था सुसाइड, इतने  लोगों के खिलाफ  FIR दर्ज


कला निर्देशक नितिन देसाई  की आत्महत्या के मामले में आरोपित बनाए गए एडलवाइस कंपनी के निदेशकों एवं अधिकारियों ने अपने विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी रद करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने यह याचिका स्वीकार कर ली है। इस पर सुनवाई 11 अगस्त को होगी। वहीं नेहा देसाई की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

Read More: Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे केस में बड़ा खुलासा, कपड़ो के जांच से मिले अहम सबूत

Nitin Desai Suicide Case: नितिन देसाईदो अगस्त को रायगढ़ जिले के कर्जत में अपने स्टूडियो में फंदे से लटके पाए गये थे। उन्होंने ‘लगान’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों और टीवी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का भव्य सेट तैयार किया है। देसाई की पत्नी ने चार अगस्त को उनकी मौत के मामले में खालापुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद शाह तथा बंसल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया।

इतने  लोगों के खिलाफ  FIR दर्ज

नितिन देसाई आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी नेहा देसाई की शिकायत पर रायगढ़ पुलिस ने कंपनी के दो निदेशकों सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस की इस कार्रवाई को चुनौती देते हुए एडलवाइस समूह के निदेशकों एवं अधिकारियों ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है।

Read More: Suicide In IIT: IIT के छात्र क्यों कर रहे हैं आत्महत्या, क्या जाति का है मामला

नितिन देसाई ने किया था सुसाइड

आपको बता दें कि नितिन देसाई ने दो अगस्त को अपने कर्जत स्थित स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी आत्महत्या की वजह उनका कर्ज में डूबा होना एवं कर्जदाता निजी कंपनी एडलवाइस के अधिकारियों द्वारा उन पर दबाव बनाया जाना बताया जा रहा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button