बॉलीवुड

KGF 3 Release Date: KGF 3 पर आया बड़ा अपडेट, जानें रिलीज डेट और बहुत कुछ

साल 2022 की सबसे सफल फिल्मों की बात करें तो सुपरस्टार यश की कन्नड़ा फिल्म केजीएफ 2 इसमें जरूर शामिल होगी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी धमाल मचाया है और अब लोगों को बेसब्री से इसके तीसरे भाग का इंतजार है। फिल्म के तीसरे भाग की झलक KGF 2 के अंत में दर्शकों को दिखी थी। अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट आ गया है, जो रॉकी भाई के चाहने वालों को खुश कर देगा। Hombale Films के मालिक विजय किरागंदुर ने सुपरहिट केजीएफ सीरीज के अगले भाग KGF Chapter 3 की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।

KGF 3 Release Date: केजीएफ 3 को लेकर यश कर रहे हैं बड़ा प्लान, साल 2026 में रिलीज होगी फिल्म?


KGF 3 Release Date: किसी फिल्म की फ्रेंचाइज अगर हिट हो जाए, तो उसकी अगली किश्त को लेकर दर्शकों में एक उत्सुकती तो होती ही है। कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश अभिनीत केजीएफ फ्रेंचाइज भी उन्हीं फिल्मों में से एक है। केजीएफ 3 को लेकर जब इस फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की थी, तब से ही इस फिल्म को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। अब सिनेमा के गलियारों की खबरों के अनुसार केजीएफ 3 पर काम अगले साल अक्टूबर से शुरू होगा। इस साल 21 दिसंबर को केजीएफ चैप्टर 1 की रिलीज के पांच साल पूरे होने के मौका पर केजीएफ 3 की रिलीज को लेकर भी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

केजीएफ 3 को लेकर यश कर रहे हैं प्लान

केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज होने के बाद साल 2022 की अक्टूबर में चैप्टर 3 की कहानी वायरल हो गई थी। जिसके कुछ वक्त के बाद प्रोडक्शन हाउस ने इसको लेकर कहा था, फिलहाल इसकी कोई कहानी तैयार नहीं है। इसको लेकर कब शूटिंग शुरू करेंगे यह निर्धारित नहीं है। उन्होंने उस दौरान बताया था कि साल 2022 में केजीएफ के चैप्टर 3 को लेकर कुछ भी संभव नहीं था। इसके अलावा फिल्म के मुख्य कलाकार यश ने कहा था कि वह अपनी टीम के साथ फिल्म को लेकर कुछ एक्साइटेड प्लान कर रहे हैं। जिसे लेकर वह जल्द ही अपडेट करेंगे।

साल 2026 में रिलीज होगी फिल्म?

निर्माता विजय किरागंदूर का कहना है कि केजीएफ चैप्टर 3 शूटिंग साल 2025 में शुरू होगी। जिसका मतलब यह है कि फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में दिखाई देगी। निर्माता ने बताया कि केजीएफ फ्रेंचाइजी के साथ काम करना जल्द ही चालू करेंगे। इसमें कई पार्ट दिखाए जाएंगे। जैसे कि जेम्स बॉन्ड फ्लिक। यहां तक की फिल्म में मुख्य किरदार के बदलाव पर भी विचार किया जा सकता है। निर्माता ने बताया कि फिल्म के चैप्टर 3 में 70 के दशक का अंत और 80 के दशक की शुरुआत दिखाई जाएगी। इसके अलावा उम्मीद यह भी है कि किरदार की मौत नहीं होगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button