बॉलीवुड

Box office : ‘फुकरे 3’ ने की सॉलिड शुरुआत,पहले दिन बेअसर रही ‘द वैक्सीन वॉर’

गुरुवार को थिएटर में कई नई फिल्में रिलीज हुईं है। एक तरफ जहां कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3' थिएटर में पहुंची है, वहीं विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' के साथ साउथ की कई हिंदी डब फिल्में लगी है।

Box office : ‘फुकरे 3’ का टिकट खिड़की पर द वैक्सीन वॉर से मुकाबला, साउथ की हिंदी फिल्में भी पड़ी ठंडी


पूरे सितंबर थिएटर में चले ‘जवान’ के तूफान के बाद, गुरुवार को थिएटर में कई नई फिल्में रिलीज हुई है। एक तरफ जहां कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे 3’ थिएटर में पहुंची है, वहीं विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ साउथ की कई हिंदी डब फिल्में लगी है।

 ‘फुकरे 3 फिल्म ने जमाया माहौल –

जनता को जमकर एंटरटेन करने वाली ‘फुकरे’ गैंग, तीसरी फिल्म के साथ एक बार फिर थिएटर्स में माहौल जमा दिया है। ऋचा चड्ढा ,वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘फुकरे 3’ की कहानी इंटरनेशनल हो चुकी है। फिल्म ने गुरुवार को 8 से 9 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है। ‘फुकरे 3’ 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और और इस हिसाब से इसकी शुरुआत बहुत सॉलिड हुई है। फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं लेकिन दर्शकों में इसकी क्रेजी कॉमेडी को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

Read more: Fukrey 3 : सेंसर बोर्ड से ‘फुकरे 3’ को मिली हरी झंडी, 28 सितंबर को होगी सिनेमाघरों में रिलीज

‘द वैक्सीन वॉर’ का असर दमदार नहीं –

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को रिलीज से पहले काफी चर्चा मिल रही थी। लेकिन पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को वैसी शुरुआत नहीं मिल पाई जैसी उम्मीद की जा रही थी। इस फिल्म को करीब 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘द वैक्सीन वॉर’ ने पहले दिन 1 करोड़ रुपये के करीब ही कलेक्शन किया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button