बॉलीवुड

Entertainment news : संजय दत्त हुए वेलकम टू द जंगल से बाहर 15 दिन की शूटिंग भी कर चुके थे पूरी ,जानिए बॉलिवड से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

Entertainment news : आज भी कुछ खबरें सुर्खियों में छाई रही , अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं । बताया जा रहा की इस फिल्म से संजय दत्त 15 दिन की शूटिंग करने के बाद अब बाहर हो चुके हैं ।

Entertainment news : बॉलीवुड की दुनिया से आए दिन कई बड़ी खबरें सामने आती रहती है । 


बॉलीवुड की दुनिया से आए दिन कई बड़ी खबरें सामने आती रहती है । आज भी कुछ बड़ी खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई हैं । जहां एक ओर अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल से संजय दत्त को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं । बताया जा रहा की संजय दत्त इस फिल्म की 15 दिन शूटिंग करने के बाद फिल्म को छोड़ चुके हैं । तो वहीं दूसरी ओर धर्मा प्रोडक्शन और सिख्या एंटरटेनमेंट ने एक नई फिल्म के लिए हाथ मिला लिया हैं । आइए आपकों विस्तार से आज की 5 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं ।

1. पहली बार साथ काम करेंगे आयुष्मान खुराना और सारा अली खान

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और गुनीत मोंगा की सिख्या एंटरटेनमेंट जल्द एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म लेकर आने वाले हैं । इस फिल्म में दर्शकों को बड़े पर्दे पर एक नई जोड़ी देखने को मिलेगी , ये नई जोड़ी बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की है । ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के द्वारा इस खबर को शेयर किया हैं । फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ हैं और बाकी स्टारकास्ट की घोषणा भी अभी नहीं की गई हैं ।

2. सजंय दत्त हुए फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल से बाहर

अहमद खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल में एक बड़ी स्टार कास्ट देखने को मिलने वाली हैं । इस स्टार कास्ट की लिस्ट में संजू बाबा का नाम भी शामिल था जो अब इस लिस्ट से आउट हो चुका है । बताया जा रहा की संजय दत्त इस फिल्म के लिए 15 दिनों की शूटिंग कर चुके थे , लेकिन बार-बार स्क्रिप्ट और डेट में बदलाव होने के कारण वह परेशान हो गए और फिल्म को छोड़ने का फैसला कर लिया । संजय दत्त के आचनक से फिल्म छोड़ने के फैसले के बाद अब मेकर्स दुविधा में है । उन्हें समझ नहीं आ रहा की संजय दत्त के साथ शूट किये गए सीन वह फिल्म में रखें या एक नए एक्टर के साथ फिर से सारे सीन को शूट करें हो सकता है की संजय दत्त के सीन को गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर रखा जाए , हालांकि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ हैं ।

3. फिल्म सावी में आखिरी बार सुनाई देगी दिवंगत सिंगर KK की आवाज

फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट की आने वाली फिल्म सावी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो चुका है जिससे शानदार रिस्पॉन्स मिला रहा हैं । इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान निर्माता मुकेश भट्ट ने बताया की फिल्म के एक गाने में दर्शकों को दिवांगत केके की आवाज में एक आखिरी बार गाना सुनने को मिलेगा इवेंट में मुकेश भट्ट ने खुलासा किया कि इस गाने को रिकॉर्ड करने के एक सप्ताह बाद गायक का निधन हो गया था। इस फिल्म में अनिल कपूर, दिव्या खोसला और हर्षवर्द्धन राणे नजर आने वाले हैं।

4. राखी सांवत को मिल रही है जान से मारने की धमकी

अपने स्टाइल से सोशल मिडिया पर सुर्खियों में रहने वाली और सबका मनोरंजन करने वाली राखी सांवत की निजी जिंदगी में इन दिनों काफी उथल-पुथल चल रही हैं । एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती है , और हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है । इस बीच राखी के एक्स हसबैंड रितेश ने कहा कि राखी को कुछ लोग परेशान कर रहे है और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है , रितेश ने कहा कि वह जानते है की इन सबके पिछे किसका हाथ है लेकिन अभी वह नाम नहीं लेंगे पहले सभी सबूत इकट्ठा कर लेंगे उसके बाद की सब कुछ बताएंगे उन्होंने आगे कहा की हम इस बारे में पुलिस को सूचित कर रहे हैं ।

5. इटली में होगी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेंडिग पार्टी

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहु राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री वेंडिग पार्टी की तैयारी कर चुके है । रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे प्री-वेडिंग का आयोजन 28 से 30 मई के बीच होगा इस बैश के लिए एक लक्जरी क्रूज बुक किया गया है लगभग 800 मेहमान इस क्रुज प्री वेंडिग में शामिल होने जा रहे हैं । यह क्रूज तीन दिनों में 4380 किमी की दूरी तय कर इटली से दक्षिणी फ्रांस तक जाने वाला हैं । अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जुलाई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Muskan Sharma

I am a Hindi multimedia journalist and i design copy for entertainment beat i am having 1 year experience as a entertainment content writer I do research in finding entertaining and intresting stories related to bollywood
Back to top button