बॉलीवुड

Alia Bhatt Birthday Special: कमाल की एक्ट्रेस ही नहीं, एक बेहतरीन बिजनस वुमेन भी हैं आलिया भट्ट, 300 करोड़ की हैं मालकिन

Alia Bhatt Birthday Special: आलिया भट्ट बॉलीवुड की डीवा हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर की शुरुआत करने वाली आलिया अब तक कई शानदार फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए तो वो राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार भी हासिल कर चुकी हैं।

Alia Bhatt Birthday Special: इन किरदारों ने आलिया को बनाया हीरोइन नंबर वन, बर्थडे पर जानें कुछ खास बातें…

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी। अपनी पहली ही फिल्म से आलिया भट्ट ने हिंदी सिनेमा में ऐसा समां बांधा कि बड़े बड़े निर्देशक उनकी मासूमियत की तरफ खिंचे चले आए। निर्देशक इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म ‘हाईवे’ में आलिया को एक ऐसी अदाकारा के रूप में पेश कर दिया, जो हर तरह के किरदार के लिए पूरी जान लगाने को तैयार है। तब से लेकर अभी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ तक आलिया ने अपनी अभिनय यात्रा में कम से कम 10 ऐसे मील के पत्थर पार किए हैं, जो उनकी चर्चा चलने पर लोगों के जेहन में तुरंत आ जाते हैं। 15 मार्च 1993 को जन्मी आलिया भट्ट के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

इस शर्त पर मिली पहली फिल्म

आलिया भट्ट ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये बात जगजाहिर है, लेकिन ये फिल्म पाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत भी करनी पड़ी थी। IMDb के अनुसार, आलिया के साथ लगभग 500 लड़कियों ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया। स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट की कास्टिंग फाइनल करने से पहले उनके सामने शर्त रखी गई थी कि फिल्म के लिए उन्हें 16 किलो वजन घटाना होगा। जिसे एक्ट्रेस ने मान लिया था और वजन कम कर भी दिखाया था।

डेब्यू फिल्म से जुड़ा रणबीर का कनेक्शन

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से आलिया भट्ट का एक और किस्सा जुड़ा है। करण जौहर ये बात कई बार बता चुके हैं कि फिल्म के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था और आई हेट लव स्टोरी के गाने बहारा पर डांस करके दिखाया था, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक और चैलेंज पूरा किया था, जो रणबीर कपूर से जुड़ा हुआ है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए उन्होंने फिल्म वेक अप सिड में आयशा यानी कोंकणा सेन शर्मा के डॉयलॉग के साथ एक्ट करके ऑडिशन दिया था, जिसमें रणबीर ने लीड रोल निभाया था।

फिल्म के नाम पर सड़क

आपको बता दें कि आलिया भट्ट को गौरी शिंदे की फिल्म डियर जिंदगी में शाह रुख खान के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के एक सीन में आलिया और शाह रुख, गोवा की सड़क पर साइकिल चलाते हुए नजर आते हैं। इस फिल्म ने उस रोड को पॉप कल्चर में इतना पॉपुलर कर दिया कि इस रास्ते का नाम बदलकर डियर जिंदगी रोड रख दिया गया। इसे गूगल मैप पर भी ढूंढा जा सकता है।

Read More:- Exclusive: डायरेक्टर Siddharth-Garima बोले- सरोगेसी के व्यापार को दिखाएगी ‘Dukaan’, फीलिंग्स से भरी है फिल्म

गंगूबाई के लिए नहीं तैयार थीं आलिया

अगला किस्सा जुड़ा है फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से। इस फिल्म को लेकर आलिया को उम्मीद नहीं थी कि वो गंगूबाई का आइकॉनिक किरदार निभा सकती हैं, लेकिन संजय लीला भंसाली ने उन्हें चुन लिया था। इंशाअल्लाह की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली को आलिया भट्ट की आंखें पसंद आ गई और उन्होंने एक्ट्रेस को सफेद साड़ी और लाल बिंदी लगाकर आने के लिए कहा। संजय लीला भंसाली की ये बात आलिया भट्ट को अटपटी लगी, क्योंकि इंशाअल्लाह में उनका इस लुक से कुछ लेना- देना नहीं था, लेकिन ये बात एक्ट्रेस को पता नहीं थी कि संजय लीला भंसाली गुपचुप उनका लुक टेस्ट ले रहे थे।

GITwox7W4AA

आज तक नहीं रिलीज हुई इंशाअल्लाह

हालांकि आलिया जब तैयार होकर आईं, तो एक्ट्रेस उन्हें अपनी फिल्म के लिए परफेक्ट लगी। बस फिर क्या था, बिना मौका गंवाए संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई काठियावाड़ी की स्क्रिप्ट तैयार कर डाली और आलिया को ऑफर कर दी। हालांकि, जिस फिल्म के सेट पर ये सब हुआ यानी इंशाअल्लाह वो आज तक नहीं बनी।

एक गलती से विदेश तक उछला था आलिया का नाम

आलिया भट्ट से जुड़ा ये किस्सा सबसे दिलचस्प है। यहां बात हो रही है एक्ट्रेस के इंटरनेशनल पॉपुलैरिटी की। एक बार आलिया सिंगापुर एयरपोर्ट पर थीं, तभी कुछ लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। एक्ट्रेस को लगा कि शायद ये उनके फैंस हैं, जो उनसे मिलने पहुंचे हैं। हालांकि, आलिया को बाद में पता चला कि वो इन लोगों के बीच उन पर बने मीम के कारण पॉपुलर हैं। दरअसल करण जौहर के शो में एक बार आलिया भट्ट ने बड़ी गलती कर दी थी। कॉफी विद करण के रैपिड फायर राउंड में उनसे भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया था, जिसके जवाब आलिया ने पृथ्वीराज चौहान दिया था। उस समय भारत के प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी थे।

ट्रोलिंग के कारण एयरपोर्ट पर लगी थी भीड़

इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर आलिया का खूब मजाक उड़ा था। उन पर बने जोक्स इतने वायरल हुए कि विदेशों में भी लोग उन्हें जानने लगे। सिंगापुर में जो लोग उनसे मिलने पहुंचे थे, वो आलिया को उनकी फिल्मों से नहीं, बल्कि इस ट्रोलिंग की वजह से जानते थे और उन्हें एयरपोर्ट पर उन्हें देखने पहुंचे थे। आलिया भट्ट इस घटना से बेहद आहत हुईं थीं। एक्ट्रेस को इतना बुरा लगा कि उन्होंने एआईबी के साथ एक वीडियो बनाने का फैसला किया। आलिया भट्ट जीनियस ऑफ द ईयर के नाम से आए इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी अक्लमंदी दिखाते हुए नजर आई थीं और ये भी खूब वायरल हुआ था।

12वीं नहीं की पास फिर भी हैं बिजनेस वुमन

आलिया भट्ट को ट्रोलर्स ने उनकी पढ़ाई के आधार पर भी ट्रोल किया था। आलिया ने 12वीं की पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग से दोस्ती जो कर ली थी। आलिया ने उस मिथ को भी तोड़ दिया जिसमें माना जाता है कि सिर्फ ज्यादा पढ़े-लिखे लोग ही अच्छा बिजनेस कर सकते हैं। आलिया ने साल 2020 में अपने क्लोदिंग ब्रांड एड-ए-मम्मा की शुरुआत की। आलिया के इस ब्रांड के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल शाखा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने सितंबर 2023 में साझेदारी की है।

img 192011 aliabhatt

कानपुर की कंपनी में किया है निवेश

ईशा अंबानी के रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने आलिया के इस ब्रांड में 51 प्रतिशत की साझेदारी ली है। अब ये कहना गलत नहीं होगा कि आलिया एक बेहतरीन बिजनेस वुमन भी हैं। आलिया ने धूप और अगरबत्ती बनाने वाली कानपुर की एक कंपनी में भी अच्छा खासा निवेश किया है। ये कंपनी मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों को इकट्ठा करके उन्हें रिसाइकलिंग की मदद से अगरबत्ती बनाती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

आलिया की नेट वर्थ

आलिया भट्ट के नेट वर्थ की बात करें तो फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट की नेटवर्थ करीब 300 करोड़ के आसपास है। आलिया जहां एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। वहीं, वो एक एड के लिए एक से दो करोड़ रुपये की फीस लेती हैं।

ट्रोलिंग का सामना भी मुस्कुराकर करतीं आलिया

आलिया भट्ट की जब साल 2014 में ट्रोलिंग हुई, तो उन्होंने यूट्यूब चैनल AIB के एक छोटे से वीडियो में अपने ट्रोल होने का भी मजाक उड़ाया। उन्होंने खुद का मजाक बनाने में AIB का भी सहारा ले लिया। ये पूरा एपीसोड इस चैनल पर अभी भी मौजूद है। आप इसमें देख पाएंगे कि कैसे वो अपने आपको ही ट्रोल करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दे रही हैं। इसके अलावा, वो करीना के साथ हाल में आए कॉफी विद करण में जब पहुंची तो उन्होंने फिर से करीना कपूर की तरह एक्ट करके फिर से ट्रोलर्स को मौका दिया कि ट्रोल करो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

ब्रह्मास्त्र 2 में भी नजर आएंगी आलिया

ये सब कुछ वो इतने हल्के-फुल्के अंदाज में कर जाती हैं कि उनका कॉन्फिडेंस दिखता है। बता दें कि आलिया ने अप्रैल 2022 में बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक रणबीर कपूर से शादी की थी। अब दोनों एक बच्ची राहा के मम्मी-पापा भी बन चुके हैं। आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत ही जल्द बैजूबावरा और ब्रह्मास्त्र 2 में भी नजर आने वाली हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button