बिग बॉस

Bigg Boss 17 Voting: बिग बॉस फिनाले वीक की वोटिंग लिस्ट आई सामने, टॉप 5 से बाहर होगा ये कंटेस्टेंट!

Bigg Boss 17 Voting: वोटिंग का रुझान सामने आ चुका है और आखिरी हफ्ते में कौन फिलहाल पिछड़ रहा है और किसके टॉप 5 से बाहर होने के चांस सबसे ज्यादा हैं, आइए देखते हैं।

Bigg Boss 17 Voting: बिग बॉस 17 में वोटिंग लिस्ट में भारी अंतर से आगे चल रहा है ये कंटेस्टेंट, देखें किसका नाम है शामिल?

Bigg Boss 17 Voting: बिग बॉस 17 का फिनाले वीक चल रहा है, 28 जनवरी को शो को अपना विनर मिल जाएगा और शो से विक्की जैन का पता सामने आ गया है और अब टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं जिनमें मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अरुण मशेट्टी और अभिषेक कुमार के नाम शामिल हैं। ऐसे में वहां मौजूद हर प्रतियोगी ट्रॉफी हासिल करने की को शिश कर रहा है। इसके साथ ही फैंस ने वोट के जरिए ये भी साफ कर दिया है कि वो किसे ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वोटिंग का रुझान सामने आ चुका है और आखिरी हफ्ते में कौन फिलहाल पिछड़ रहा है और किसके टॉप 5 से बाहर होने के चांस सबसे ज्यादा हैं, आइए देखते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फिनाले वीक में वोटिंग लिस्ट की माने तो सबसे आगे चल रहे है कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी। मुनव्वर शुरू से ही शो में पॉपुलर रहे हैं, इतना ही नहीं उन्होंने कॉन्स्टेंट का रियलिटी शो लॉकअप भी जीता है। वोटिंग लिस्ट की बात करें तो उन्हें पिछले हफ्ते 1 लाख 92 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं, यानी 73 फीसदी लोगों ने उन्हें वोट किया है। 

bigg%20boss%2017%20voting%20trend%20

टॉप 2 पर ईशा के एक्स-बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार हैं, जिन्हें बॉलीवुड स्टार्स और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर अलविश यादव जैसे सितारे सपोर्ट कर रहे हैं। उन्हें 14 फीसदी यानी करीब 38,912 हजार वोट मिले हैं।

Read more:- Bigg Boss 17 Elimination: मिडनाइट एविक्शन में एक ऐसा खिलाड़ी हुआ बाहर, जिसे देखकर फैंस हुए हैरान!

टॉप 3 पर है मनारा चोपड़ा। शुरुआती दिनों में भले ही वह कमजोर दिखीं, लेकिन अंत तक वह शो की मजबूत कलाकार साबित हुईं। उन्हें फिनाले वीक में अब तक 15,859 हजार के करीब वोट्स मिले हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

गेमर और यूट्यूबर अचानक कमल उर्फ ​​अरुण माशेट्टी टॉप 4 पर हैं। पिछले हफ्ते उनके और विक्की जैन के बीच वोटों की जबरदस्त लड़ाई हुई थी जिसमें अरुण सुरक्षित रहे जबकि विक्की जैन घर से बाहर हो गए।

टॉप 5 में विक्की जैन की पत्नी अंकिता लोखंडे हैं, जो वोटिंग लिस्ट के मुताबिक काफी पीछे नजर आ रही हैं। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि अंकिता लोखंडे का सफर ट्रॉफी के करीब खत्म हो सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button