Bhojpuri Kanwar Song : खेसारी लाल का भोजपुरी कांवर भजन “आंसू गंगा जल भइल” रिलीज, अब तक मिले लाखों व्यूज
खेसारी लाल का भोजपुरी कांवर भजन “आंसू गंगा जल भइल” रिलीज हो गया है।
Bhojpuri Kanwar Song : दिल टूटने के बाद भोले बाबा की शरण में खेसारी लाल यादव, दुखी मन से बोले- ‘आंसू गंगा जल भइल’
खेसारी लाल का नया सैड सॉन्ग ‘आंसू गंगा जल भइल’ रिलीज हुआ है जो एक भोलेनाथ कांवर गीत है। इस गाने की थीम बेहद आकर्षक है और इसमें भक्ति के साथ- साथ मानवीय संवेदना भी देखने को मिलती है। वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
‘आंसू गंगा जल भइल’ सैड सॉन्ग –
खेसारी लाल यादव ने भी इस गाने को शानदार कहा है। इस गाने की सबसे खास बात इसका कॉन्सेप्ट है, जो सबसे अलग हट कर है। अभी तक सबने सावन में सिर्फ बाबा की महिमा वाले गाने देखे थे, लेकिन इस गाने में उस दुखिया को भी दिखाया गया है, जिसको प्यार में धोखा मिला। ऐसे में उसने नशा या दूसरी गलत चीजों के बजाय बाबा की भक्ति को चुना और अपने आंसू से बाबा का जलाभिषेक किया। खेसारी का नया गाना एक दर्द भरी कहानी को बयां करता है।
खेसारीलाल यादव –
टी-सीरीज़ देश की बड़ी म्यूजिक कंपनी है और इसके सारे प्रोजेक्ट अलग और नायाब होते हैं या आपको हमारे गाने में भी देखने को मिलेगा। मैं बस यही चाहूंगा कि इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें। खेसारीलाल यादव के भोजपुरी कांवर भजन ‘आंसू गंगा जल भइल’ के गीतकार विशाल भारती हैं, जबकि संगीतकार मोनू सिन्हा हैं।इस भोजपूरी कांवर गाने को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com