सबसे फास्ट और टॉप-एंड इलेक्ट्रिक स्कूटर हो रहा है लॉन्च, एक निश्चित 3.7 kW की बैटरी के साथ : Upcoming Electric Scooter In India 2023
Ather Energy के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने अपने सोशल मीडिया पर 450 Apex का अनावरण करते हुए एक नया वीडियो पोस्ट किया है। और उम्मीद है कि ये एथर द्वारा पेश किए जाने वाला सबसे फास्ट और टॉप-एंड इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी इस महीने उतार सकती है, जानें और क्या खासियत है इसकी : Upcoming Electric Scooter In India 2023
Ather Energy के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने अपने सोशल मीडिया पर 450 Apex का अनावरण करते हुए एक नया वीडियो पोस्ट किया है। और उम्मीद है कि ये एथर द्वारा पेश किए जाने वाला सबसे फास्ट और टॉप-एंड इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
नई इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा लॉन्च –
अगर आप भी इस महीने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अच्छी हो सकती है क्योकि इसी महीने में कुछ खास स्कूटर को दिसंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। ये एथर द्वारा पेश किए जाने वाला सबसे फास्ट और टॉप-एंड इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है और बेहतर प्रदर्शन हासिल करने के लिए Ather 450 Apex में नए हार्डवेयर और महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर अपग्रेड शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।
.@atherenergy has teased the 450 Apex, which will be its most powerful offering yet.
We bring you all the details. Tap below: https://t.co/k8EDFyau6j
— Autocar India (@autocarindiamag) December 1, 2023
Simple Dot One –
Simple Energy हाल ही में को घोषणा किया है कि वह 15 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपना Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर रही है। वैसे तो Simple Dot One अपने प्लेटफॉर्म को सिंपल वन के साथ साझा करेगा और इसमें एक निश्चित 3.7 kW की बैटरी मिलेगी,और इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि मॉडल की प्रमाणित रेंज 151 किलोमीटर है और इसे विशेष रूप से तैयार किए गए हैं। तथा कंपनी का ये भी दावा है कि मॉडल की प्रमाणित रेंज 151 किलोमीटर है और इसे विशेष रूप से तैयार टायर दिए गए हैं, जो इसकी ऑन-रोड रेंज को बढ़ाते हैं।
Simple Energy announced the launch of its affordable scooter, the Simple Dot One. Equipped with 3.7 kWh battery, the Dot ONE achieves 151 kilometres of certified range. @SimpleEnergyEV #ElectricVehicles
Pic: symbolic pic.twitter.com/nTePY09JbM— Ashwani Kumar (@ashwinsatyadev) November 27, 2023
Read more:- December 2023 calendar: धार्मिक त्योहारों से भरा रहेगा दिसंबर, जानें इस महीने के व्रत और त्योहारों का संगम
Kinetic Green electric scooter –
पुणे स्थित काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने मध्य प्रदेश सरकार को 200 से अधिक फ्लेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर देने की घोषणा कर दी है। और इसके साथ ही काइनेटिक ग्रीन फ्लेक्स एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो अपने 3.1 kWh बैटरी पैक से एक बार चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज का है। और इसके साथ ही ई-ऑफरिंग में एक अलग करने योग्य लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 3-4 घंटे लगते हैं। यह रेट्रो स्टाइल वाला ई-स्कूटर गोल हेडलैंप, फ्लैट सीट, बीएलडीसी हब मोटर और अलॉय व्हील के साथ आता है। ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 72 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है।
@KineticgreenEV @kinetic_green #KineticGreen @GraceSofas
Kinetic Green launches Zing High-Speed, electric scooter with best-in-class range of 125 km per charge.https://t.co/sP77Glj8ni#gracesofa#Mumbai#gracesofaandentertainment#EntertainmentNews pic.twitter.com/IMnBBRhyal— Grace Entertainment (@grace_entertain) September 10, 2022
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com