Swift 2024: मात्र एक लाख रूपये डाउनपेमेंट कर, घर ले आए मारुति की ये शानदार कार
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बेस मॉडल Maruti Swift LXI के साथ ही बेस्ट सेलिंग मॉडल Maruti Swift VXI आप महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद कितना कार लोन होगा और कितनी मासिक किस्त बनेगी, ये सारी डिटेल्स देखें।
Swift 2024: जानिए एक लाख रूपये डाउनपेमेंट के बाद कितनी होगी EMI…
Swift 2024: भारत में युवाओं को लुभाने के लिए मारुति की New Swift 2024 को 9 मई 2024 को ही लॉन्च किया गया है। अगर आप भी इस गाड़ी के बेस वेरिएंट LXI को खरीदने का मन बना रहे हैं और एक लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे ट्रिम के 11 वेरिएंट्स फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर लेकर 8.98 लाख रुपये तक जाती हैं। इस हैचबैक में 1197 cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 88.5 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध स्विफ्ट की माइलेज 23.76 kmpl तक की है।
कितनी है कीमत
मारुति की ओर से New Swift 2024 के बेस वेरिएंट LXI को 6.49 लाख रुपये की एक्स शोरूम (New Swift Price) कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी को अगर दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 45 हजार रुपये आरटीओ और करीब 36 हजार रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद Maruti Swift on road price करीब 7.31 लाख रुपये के आस-पास हो जाता है।
एक लाख Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर इस गाड़ी के बेस वेरिएंट LXI को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में एक लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 6.31 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्याज के साथ पांच साल के लिए 6.31 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 13099 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले पांच साल के लिए देनी होगी।
Read More: 2 day trip: गर्मियों की छुट्टियां में करना चाहते है कुछ खास, तो आज ही प्लान करें ये ट्रिप
कितनी महंगी पड़ेगी कार
अगर आप नौ फीसदी की ब्याज दर के साथ पांच साल के लिए 6.31 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको पांच साल तक 13099 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में पांच साल में आप New Swift 2024 के लिए करीब 1.54 लाख रुपये बतौर ब्याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 8.85 लाख रुपये देंगे।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com