मनोरंजन

Top Bollywood Films Of 2025: अगले साल रिलीज होंगी बॉलीवुड की कई धमाकेदार फिल्में, ‘पठान 2’ व ‘ब्रह्मास्त्र 2’ का बॉक्स ऑफिस पर तहलका

Top Bollywood Films Of 2025: साल 2025 काफी धमाकेदार होने वाला है। क्योंकि इस साल कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं, जिसकी अनाउंसमेंट पहले ही कर दी गई है। लिस्ट में शाहरुख, सलमान खान के अलावा सनी देओल भी शामिल हैं।

Top Bollywood Films Of 2025: अगले साल फिल्म किंग से डेब्यू कर रहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना

साल 2023 में धूम मचाने के बाद अब बॉलीवुड अगले साल की तैयारियों में जुट गया है। इस साल न ही शाहरुख खान की फिल्में आएंगी, न ही सलमान खान दिखेंगे। हालांकि 2024 के आखिरी में आमिर खान एक बड़ी फिल्म के साथ कमबैक करने जा रहे हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि आने वाला साल 2025 काफी धमाकेदार होने वाला है। क्योंकि इस साल कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं, जिसकी अनाउंसमेंट पहले ही कर दी गई है। लिस्ट में शाहरुख, सलमान खान के अलावा सनी देओल भी शामिल हैं। हाल ही में उनकी फिल्म को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया था। वहीं दूसरी ओर YRF स्पाई यूनिवर्स की एक बड़ी फिल्म भी आ रही है। इसमें ऋतिक रोशन को जूनियर एनटीआर की चुनौतियों का सामना करना होगा। वहीं ब्रह्मास्त्र 2 भी लिस्ट में शामिल है।

आपको बता दें कि नए साल 2024 की शुरुआत हिंदी बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी हुई है। इस बार बीते साल सुपरहिट रहे शाहरुख खान व रणबीर कपूर जैसे सितारों की फिल्में भी रिलीज नहीं होंगी। वहीं सुपरस्टार सलमान खान की भी कोई फिल्म नहीं आ रही है। ऋतिक रोशन की भी ‘फाइटर’ के बाद कोई और फिल्म इस साल रिलीज नहीं होने वाली है। ऐसे में 2024 से बॉक्स ऑफिस के जानकारों को साल 2023 जैसी बंपर कमाई की उम्मीदें नहीं हैं।

2025 पर टिकी हैं सभी की नजरें Top Bollywood Films Of 2025

बता दें कि बीते साल हिंदी फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस और दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन किया था। उस दौरान ‘पठान’, ‘जवान’, ‘गदर 2’ व ‘एनिमल’ समेत चार फिल्मों ने 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। ऐसे में, अब हर किसी की नजरें अगले साल 2025 पर टिकी हैं। अगले साल बॉलिवुड फिर से कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने वाला है। दरअसल, अगले साल के लिए बॉलिवुड की तमाम बड़ी फिल्में घोषित हो चुकी हैं। वहीं कई बड़ी फिल्मों के घोषित होने का सिलसिला जारी है।

‘पठान 2’ के अगले साल रिलीज होने की चर्चा Top Bollywood Films Of 2025

सुपरहिट फिल्म पठान की सीक्वल ‘पठान 2’ के अगले साल के आखिर में सिनेमाघरों में रिलीज होने की चर्चा है। वहीं इससे पहले इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर स्पाई यूनिवर्स की एक ओर फिल्म रितिक रोशन की ‘वॉर 2’ रिलीज होगी। हालांकि इस रिलीज डेट पर कार्तिक आर्यन भी अपनी अगली अनाम फिल्म से रितिक को चुनौती देते नजर आएंगे। इससे पहले ईद पर सलमान खान भी अपनी फिल्म ‘बब्बर शेर’ से जोरदार वापसी की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके अलावा अगले साल गर्मियों की छुट्टियों में अक्षय कुमार की सुपरहिट ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ रिलीज होगी।

Read More:- Akshay Kumar Alia Bhatt: पहली बार अक्षय कुमार के साथ हॉरर फिल्म में काम करेंगी आलिया भट्ट, जानें कबसे शुरू होगी शूटिंग, एक्टर की दीवानी हैं अभिनेत्री

रणवीर सिंह व कियारा आडवानी की ‘डॉन 3’ सबसे आगे Top Bollywood Films Of 2025

इसके अलावा अगले साल के लिए तमाम फिल्मों की रिलीज डेट घोषित हो चुकी है। कई फिल्में ऐसी भी हैं, जिनकी रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है। लेकिन वे अगले साल रिलीज होने वाली हैं। हाल ही में घोषित हुई रणवीर सिंह व कियारा आडवानी की ‘डॉन 3’ सबसे आगे है। इस फिल्म के अगले साल के आखिर में रिलीज होने की चर्चा है। इसके अलावा रणबीर कपूर व आलिया भट्ट की जोड़ी की अगले साल दो फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने की चर्चा है। इनमें 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ होगी। वहीं अगल साल क्रिसमस पर उनकी एक और फिल्म ‘लव एंड वॉर’ भी रिलीज होगी।

किंग

शाहरुख खान के ‘किंग’ फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। इसमें शाहरुख खान के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं। पहले ये पूरी तरह से सुहाना की फिल्म होने वाली थी। पता लगा था कि शाहरुख खान ने इस फिल्म पर 200 करोड़ इन्वेस्ट किए हुए हैं। लेकिन अब क्योंकि शाहरुख ही इस फिल्म में लीड रोल करने वाले हैं, तो इसे पहले से ज्यादा बड़े लेवल पर तैयार किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग जून 2024 में होगी। पहला शेड्यूल लंदन में शूट होगा, जिसके लिए सुहाना ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। यह अगले साल की बिग बजट फिल्मों में से एक होगी।

लाहौर 1947 Top Bollywood Films Of 2025

सनी देओल और प्रीति जिंटा की ‘लाहौर 1947’ खूब सुर्खियां बटोर रही है। पिक्चर की शूटिंग जुलाई 2024 तक खत्म होने वाली है। सनी देओल अपने हिस्से का शूट पूरा कर चुके हैं। फिल्म की लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट का काफी पहले ही अनाउंसमेंट हो चुका है। इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि, उनका फिल्म में कैमियो हो सकता है। फिल्म का बजट 100 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है। हालांकि, ‘गदर 2’ से शानदार कमाई करने के बाद यह फिल्म भी उनके करियर के लिए काफी अहम होने वाली है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

सिकंदर Top Bollywood Films Of 2025

सलमान खान ने इसी साल ईद पर फिल्म का नाम अनाउंस किया था। यह अगले साल 2025 ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को साजिद नादियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि, इसे ए.आर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म से रश्मिका मंदाना जुड़ी हैं। ‘पुष्पा 2’ एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का भी ‘सिकंदर’ को पूरा-पूरा फायदा मिलेगा। यह एक बिग बजट एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। हालांकि, इस फिल्म के लिए सलमान के हां कहने की वजह सिर्फ कहानी है। वहीं फिल्म में प्रीतम म्यूजिक दे रहे हैं।

सीक्वल फिल्म ‘सालार भाग 2’ की भी चर्चा Top Bollywood Films Of 2025

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में विकी कौशल भी नजर आएंगे। जानकारों की अगर मानें तो 2025 में बीते साल की सुपरहिट फिल्म एनिमल की सीक्वल एनिमल पार्क भी रिलीज हो सकती है। साथ ही प्रभास की हिट फिल्म ‘सालार’ भाग एक के सीक्वल ‘सालार भाग 2’ के भी सिनेमाघरों में रिलीज होने की चर्चा है। इस बारे में बात करने पर प्रोड्यूसर व फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, ‘यह सच है कि साल 2024 में बॉलिवुड का लाइनअप उतना मजबूत नजर नहीं आ रहा है, लेकिन अगले साल 2025 में बॉलिवुड फिल्मों का लाइनअप काफी मजबूत रहने वाला है। इस दौरान शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर व ऋतिक रोशन जैसे सितारे जोरदार वापसी करने वाले हैं।

2025 का रिलीज कैलेंडर Top Bollywood Films Of 2025

  • बब्बर शेर : ईद
  • सनी संस्कारी : 18 अप्रैल
  • हाउसफल 5 : 6 जून
  • वॉर 2 : 15 अगस्त
  • कार्तिक नेक्सट : 15 अगस्त
  • लव एंड वॉर : दिसंबर
  • डॉन 3 : घोषित नहीं
  • पठान 2 : घोषित नहीं
  • एनिमल पार्क : घोषित नहीं
  • ब्रह्मास्त्र भाग 2 : घोषित नहीं

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button