ऑटो वर्ल्ड

एसयूवी बेंटले बेंटेयगा हुई लॉन्च, लग्जरी कंफर्ट और बेहतरीन फीचर्स से है लैस

लग्जरी कंफर्ट और बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ एसयूवी बेंटले ने अपनी नई कार बेंटेयगा को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी दावा कर रही है कि यह दुनिया की सबसे तेज चलने वाली एसयूवी कार है, जोकि 300 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौडने की क्षमता रखती है।

0010

Source

बेंटेयगा के बेस मॉडल की कीमत करीब 3.80 करोड़ रूपए है। वहीं बेंटेयगा का टॉप मॉडल ब्रिटेन की महारानी के लिए बनाया जाएगा। खबरों के मुताबिक भारत में सिर्फ 20 बेंटेयगा एसयूवी आएंगी, जो पहले ही बुक हो चुकी हैं, इनकी डिलवरी जून में होगी।

इंजन-
बेंटेयगा एसयूवी में 6.0 लीटर का ट्विन टर्बो डब्लू-12 इंजन होगा, जो 600 बीएचपी की ताकत और 900 एनएम का टॉर्क देगा।
डिजाइन-
इस लग्जरी कार का इंटीरियर डिजाइन शानदार है, जिसमें इसका डैशबोर्ड आपको सबसे ज्यादा पसंद आएगा। डैशबोर्ड पर 8 इंच का टचसक्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगाया गया है, जिसमें 60 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।
बेंटेगा के इंटीरियर को ग्राहक द्वारा चुने गए लेदर के कलर के हिसाब से मैच करवाया जाएगा, चाहे वह कारपेट हो, ओवरमैट हो या सीटबेल्ट। वहीं लैदर सीट पर कंट्रास्ट स्टिचिंग और शोल्डर साइड में डायमंड मिलेगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button