ऑटो वर्ल्ड

Automobile Update : ऑटोमोबाइल जगत के लिए कैसा रहा अगस्त का तीसरा हफ्ता,जानें क्या कुछ हुआ खास

21 अगस्त से 27 अगस्त के बीच ऑटोमोबाइल जगत की कुछ खास भी हुआ है। इस दौरान कई नए वाहनों को भी पेश किया गया।

Automobile Update : अगस्त 2023 में ऑटोमोबाइल का तीसरा हफ्ता, जानें कितने वाहन हुए पेश और कितने ऑर्डर है पेंडिंग


अगस्त का बीता हफ्ता ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी कुछ नया लेकर आया। 21 अगस्त से 27 अगस्त के बीच ऑटोमोबाइल जगत के कितने वाहन हुए पेश और कितने ऑर्डर हैं पेंडिंग आइए जानते हैं।

कंपनी ने बढ़ाई कीमत –

कंपनी ने एफ टाइप और एफ पेस एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की है। कंपनी की ओर से इन गाड़ियों की कीमत में करीब 1.85 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। जगुआर एफ पेस की कीमत 78.46 लाख रुपये एक्स शोरुम हो गई है। जगुआर की दूसरी कार एफ टाइप की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। कंपनी भारत में एफ टाइप, एफ पेस और आई पेस इलेक्ट्रिक की बिक्री करती है।

Read more: Best Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्स को प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर किया लॉन्च, क्या है इसकी कीमत और फीचर्स

ऑटोमोबाइल ऑर्डर पेंडिंग –

स्कॉर्पियो क्लासिक और एन के कुल 1.17 लाख ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं। वहीं थार का 68 हजार ऑर्डर पेंडिंग है। बोलेरो के 8400 ऑर्डर पेंडिंग है। एक्सयूवी 700 के लिए अभी 77 हजार ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं। एक्सयूवी300 की करीब 11 हजार ऑर्डर  अभी भी पेंडिंग है।

अगस्त का महीना ऑटोमोबाइल जगत के लिए – 

अगस्त का बीता हफ्ता ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी कुछ नया लेकर आया। इस दौरान कई नए वाहनों को भी पेश किया गया।  21 अगस्त से 27 अगस्त के बीच ऑटोमोबाइल जगत की कुछ खास भी हुआ है। लद्दाख में राहुल गांधी ने जिस बाइक को चलाया वह केटीएम की 390 एडवेंचर बाइक है। इस बाइक में कंपनी की ओर से 373 सीसी का इंजन दिया जाता है। केटीएम की ओर से 390 सीसी में कई विकल्प दिए  हैं। जिनमें 390 ड्यूक, आरसी 390, एडवेंचर 390 और एडवेंचर एक्स 390 हैं। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.81 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3.61 लाख रुपये है।

अगस्त महीने में ओणम के मौके पर खास ऑफर –

अगस्त महीने में ओणम के मौके पर कार कंपनियों की ओर से खास ऑफर मिल  रहे हैं। केरल राज्य में वाहन खरीदने पर कंपनियों की ओर से यह ऑफर हैं। निसान की ओर से मैग्नाइट एसयूवी खरीदने कंपनी की ओर से आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं। कंपनी की ओर से एसयूवी खरीदने पर 87 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। ओणम के मौके पर टाटा की ओर से ऑफर मिल रहे हैं। कंपनी भी 24 से 80 हजार रुपये के ऑफर दे रही है। रेनो की ओर से भी ओणम के मौके पर 75 हजार रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Read more: Bharat NCAP: नितिन गडकरी ने लॉन्च किया Bharat NCAP, जानें सबकुछ विस्तार से

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button