ऑटो वर्ल्ड

मारुति ब्रेजा को मॉडिफाई कर दिया रेंज रोवर का लुक, कार मैकेनिक कि जमकर हो रही तारीफ: Maruti Brezza Car Modification

वीडियो में दिख रही कार असल में मारुति ब्रेजा है जिसे मॉडिफाई कर रेंज रोवर का लुक दे दिया गया है। इस कार का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह कार नए जनरेशन की मारुति ब्रेजा है जो देश में खूब बिक रही है।

Maruti Brezza Car Modification:रेंज रोवर इवोक के जैसे दिखती है मारुति ब्रेजा, स्पोर्टी लुक के लिए डुअल एग्जॉस्ट भी दिया


Maruti Brezza Car Modification:कुछ लोग अपनी गाड़ियों को मॉडिफाई करवाने के शौकीन होते हैं। फिर चाहे वह बाइक हो या कार, अपनी गाड़ी को वो मनपसंद तरीके से मॉडिफाई करवाकर अपना शौक पूरा करते हैं। मैकेनिक कार और बाइक में कई ऐसे मॉडिफिकेशन कर देते हैं जिससे उनका पूरा हुलिया ही बदल जाता है। एक ऐसी ही कार मॉडिफिकेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक मारुति ब्रेजा को मॉडिफाई कर एक ही अलग कार बना दिया गया है। इसे देखकर लोग कुछ पल के लिए कंफ्यूजन में पड़ जाते हैं कि आखिर ये कार कौन-सी है।

मॉडिफाई कर रेंज रोवर का दिया लुक

वीडियो में दिख रही कार असल में मारुति ब्रेजा है जिसे मॉडिफाई कर रेंज रोवर का लुक दे दिया गया है। इस कार का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह कार नए जनरेशन की मारुति ब्रेजा है जो देश में खूब बिक रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार का पूरा डिजाइन ही बदल दिए गया है।

रेंज रोवर इवोक के जैसे दिखती है मारुति ब्रेजा

यह कार सामने से लेकर पीछे तक पूरी तरह रेंज रोवर इवोक के जैसी लग रही है। कार के सामने बड़े अक्षर में रेंज रोवर का लोगो भी लगा दिया गया है। कार ग्रिल और हेडलैंप्स को बदल दिया गया है जिसे आप एक बार देखकर पता नहीं लगा पाएंगे कि यह रेंज रोवर नहीं बल्कि ब्रेजा है।

कार के साइड प्रोफाइल की बात करें तो

इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करें तो, इसमें मिलने वाले स्टॉक अलॉय व्हील्स को हटाकर इसे मल्टीस्पोक अलॉय व्हील्स और चौड़े टायर दिए गए हैं। इसके अलावा कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए ब्रेक कैलिपर में नियोन पेंट किया गया है। इसमें व्हील आर्च को भी ब्लैक के जगह व्हाइट रंग दिया गया है। कार की बॉडी के रंग को भी बदलकर पूरी तरह व्हाइट किया गया है।

लैंड रोवर का लोगो भी लगाया गया है

कार के ए, बी और सी पिलर के साथ रूफ को पूरी तरह ब्लैक में रखा गया है जिससे इसे डुअल टोन लुक मिल रहा है। पीछे की तरफ टेलगेट में बड़े अक्षरों में रेंज रोवर इवोक लिखा है साथ में लैंड रोवर का लोगो भी लगाया गया है।

स्पोर्टी लुक के लिए डुअल एग्जॉस्ट भी दिया गया है

कार के टेललाइट में बदलाव नहीं हैं लेकिन बैक बम्पर को पूरी तरह रेंज रोवर इवोक जैसा दिखने के लिए मॉडिफाई किया गया है। स्पोर्टी लुक के लिए नीचे डुअल एग्जॉस्ट भी दिया गया है।

भारत में रेंज रोवर इवोक की कीमत 72 लाख रुपये है

आपको बता दें कि भारत में रेंज रोवर इवोक की कीमत 72 लाख रुपये है। वहीं मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Read More: जानिए Tata Punch EV की क्या है खूबियां, और इसके परफॉर्मेंस: New tata Punch EV

मारुति ब्रेजा का इंजन पॉवर

ब्रेजा को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से पॉवर मिलती है। यह इंजन 103PS की पॉवर 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कंपनी इसे मैनुअल ट्रांसमिशन में सीएनजी के साथ भी पेश करती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button