Best Sport Bike: आने वाले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च हो सकती है ये गाड़ीयां
रॉयल एनफील्ड जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक को पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसके लिए तैयारी कर रही है। कब तक एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक आ सकती है, आइए जानते हैं।
Best Sport Bike: अगर आप है बाइक के शौकीन, तो ये है आपके बेहद काम की चीज
Best Sport Bike: दो पहिया वाहनों की बिक्री को और बढ़ाने के लिए कंपनियों की ओर से आने वाले कुछ महीनों में कई बाइक्स और स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें सामान्य बाइक्स के साथ ही सुपरबाइक्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि भारत में कौन सी बाइक्स और स्कूटर आने वालें कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
रॉयल एनफील्ड
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड की ओर से भी भारतीय बाजार में मई महीने में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का ब्लैक एडिशन लॉन्च किया जा सकता है। हाल में ही इनके ब्लैक एडिशन को ग्लोबल बाजार में पेश किया गया था। इनमें आल एलईडी हैडलैंप, नए रोटरी स्विच, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलैस टायर्स के साथ अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं।
होंडा लाएगी सस्ती बाइक
जापानी दो पहिया वाहन निर्माता की ओर से नई बाइक को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 100 सीसी सेगमेंट में इस बाइक को लाया जाएगा। यह बाइक लॉन्च होने के बाद हीरो स्प्लेंडर, बजाज जैसी 100 सीसी की बाइक्स को चुनौती देगी। उम्मीद जताई जा रही है कि बाइक में जो 100 सीसी का इंजन दिया जाएगा जिससे बाइक को आठ हॉर्स पावर और आठ न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। बाइक को एक लीटर पेट्रोल में करीब 60 से 70 किलोमीटर के बीच चलाया जा सकेगा। इसे चार गियर ट्रांसमिशन के साथ लाया जा सकता है। इसकी कीमत भी करीब 60 से 65 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
टीवीएस आईक्यूब एसटी
टीवीएस की ओर से आईक्यूब एसटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इस स्कूटर को जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। जानकारी के मुताबिक टीवीएस आई क्यूब एसटी में 5.1 किलोवॉट की बैटरी लगी हुई है। सिंगल चार्ज में इसे 140 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। आई क्यूब एसटी को चार से पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें सात इंच का टचपैनल दिया गया है जिसमें टीपीएमएस, मीटर रिकॉर्ड, स्कूटर की जानकारी, सर्विस की जानकारी मिलती है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पासवर्ड सिक्योरिटी, डैमेज फोन नोटिफिकेशन, साइड स्टैंड सिक्योरिटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। टीवीएस आई क्यूब एसटी में 31 लीटर का बूट स्पेस है जिसमें एक फुल साइज हेलमैट के साथ कुछ और सामान को रखा जा सकता है।
Read more: Delhi Metro: अगर रोज कर रहें मेट्रो में सफर, तो आपके लिए ये जानना है जरूरी
बजाज प्ल्सर
बजाज की ओर से भी इस महीने नई प्ल्सर 220 एफ को लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ शोरुम पर इसके लिए बुकिंग भी ली जा रही है। जानकारी के मुताबिक इसमें 220 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड एफआई इंजन दिया जाएगा। जिससे बाइक को 20 बीएचपी और 18.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल
ट्रायम्फ बाइक्स की ओर से भी इस महीने में नई स्ट्रीट ट्रिपल और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस को लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें 765 सीसी का इनलाइन तीन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। जिससे पहले के मुकाबले छह बीएचपी ज्यादा 128 बीएचपी की पावर और 80 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट होगा।
स्कूटरों ने बाइक को पीछे छोड़ा
शहरों में आम लोगों के बीच स्कूटर को लेकर बढ़ती दिलचस्पी का सबूत दिसंबर में स्कूटर बिक्री के आंकड़े हैं। दिसंबर महीने में कई कंपनियों के स्कूटरों की बिक्री बढ़ गई। जबकि मोटरसाइकिलें पहले की तुलना में कम बिकीं। Hero MotoCorp Limited की तरफ से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक Hero MotoCorp ने दिसंबर, 2021 में 376,862 मोटरसाइकिल बेची थीं। लेकिन दिसंबर, 2022 में मोटरसाइकिल की बिक्री घटकर 356,749 रह गई।
जबकि इस दौरान स्कूटर की बिक्री दिसंबर, 2021 में 17,911 थी जो बढ़कर दिसंबर, 2022 में 37,430 तक पहुंच गयी, यानी 108% से ज्यादा बढ़ गई। फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के मुताबिक स्कूटर की बिक्री की एक वजह इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग भी है।