Hindi News Today: महाराष्ट्र में सरकार गठन की तस्वीर साफ, Adani मुद्दे पर ‘इंडी’ गठबंधन में ही फूट
शीतकालीन सत्र में विपक्ष बीते दो दिनों से अदाणी और मणिपुर मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने का काम कर रहा है। इसके चलते कई बार दोनों सदनों की कार्यवाही को भी स्थगित करना पड़ा है। इस बीच अदाणी मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन INDIA में ही फूट पड़ती दिखाई दे रही है।
Hindi News Today: जम्मू के मैदानी इलाकों में बढ़ने लगा ठंड का प्रकोप, ट्रंप कैबिनेट में शामिल कई लोगों को मिलीं बम की धमकियां
Hindi News Today: हैदराबाद में एक आवासीय अपार्टमेंट से गिरने पर एक महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को कहा कि ओडिशा की एक 25 वर्षीय महिला सरोगेसी के लिए हैदराबाद आई थी। वहीं महिला के पति ने एक बिजनेसमैन पर आरोप लगाया है। पुलिस ने व्यवसायी पर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
Adani मुद्दे पर ‘इंडी’ गठबंधन में ही फूट
शीतकालीन सत्र में विपक्ष बीते दो दिनों से अदाणी और मणिपुर मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने का काम कर रहा है। इसके चलते कई बार दोनों सदनों की कार्यवाही को भी स्थगित करना पड़ा है। इस बीच अदाणी मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन INDIA में ही फूट पड़ती दिखाई दे रही है। टीएमसी ने इसकी जगह दूसरे मुद्दे उठाने की बात कही है।
महाराष्ट्र में सरकार गठन की तस्वीर साफ
महाराष्ट्र में सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। वैसे देवेंद्र फड़णवीस का नाम सबसे आगे है। बुधवार को एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हर फैसले मानेंगे। महायुति में शामिल तीनों दल के नेता आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि आज सीएम के चेहरे पर मुहर लग सकती है।
जम्मू के मैदानी इलाकों में बढ़ने लगा ठंड का प्रकोप
जम्मू के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है और दो दिसंबर से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान मुख्यत मौसम शुष्क रहेगा लेकिन शाम के समय आंशिक बादल छाएंगे। इस बीच बुधवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
उत्तर भारत में छाएगा घना कोहरा
उत्तर भारत में अब ठंड बढ़ने लगी है। दिल्ली में तापमान गिर रहा है और आने वाले कई दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत यूपी राजस्थान और पंजाब आदि राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली में स्मॉग और मध्यम श्रेणी का कोहरा हो सकता है।
बांग्लादेश में मुस्लिमों ने जबरन बंद कराया इस्कॉन का शिबचर केंद्र
इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद अब बांग्लादेश में इस्कॉन के शिबचर स्थित केंद्र को मुस्लिमों ने जबरन बंद करा दिया है। यही नहीं इस्कॉन के श्रद्धालुओं को सेना के जवान अपने वाहन में भरकर ले गए।ढाका में सुप्रीम कोर्ट के वकील और अब बांग्लादेश के अटार्नी जनरल मुहम्मद असदुज्जमां ने बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान इस्कॉन को धार्मिक कट्टरपंथी संगठन करार दिया।
इजरायल नेतन्याहू-गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर ICC से करेगा अपील
इजरायल ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट द्वारा राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के खिलाफ जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट को निराधार बताया है। इजरायल ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) से कहा है कि वो बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ अपील करेगा। इसकी जानकारी पीएम नेतन्याहू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी है।
ट्रंप कैबिनेट में शामिल कई लोगों को मिलीं बम की धमकियां
अमेरिकी में डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट और प्रशासन के कई लोगों को बम धमाके कर निशाना बनाने की धमकी मिली है। सरकार की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने एक बयान में कहा कि धमकियां मंगलवार रात और बुधवार सुबह दी गईं। धमकियां मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए सभी जरूरी उपाय किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बुधवार देर शाम बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया। योगी सरकार ने राज्य में कुल 16 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया है। आदेश के अनुसार बिजनौर के उपाधीक्षक संजय तलवार का स्थानान्तरण पुलिस उपाधीक्षक खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ में किया गया है। इनके बाद हमीरपुर के उपाधीक्षक आशीष कुमार यादव को सहायक सेनानायक 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com