भारत

Hindi News Today: आज से महाराष्ट्र के रण में गरजेंगे पीएम मोदी, जानिए दुनिया के लिए ट्रंप की जीत के क्या हैं मायने?

पीएम मोदी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के अभियान प्रयास के तहत राज्य में एक सप्ताह में नौ रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा ने कहा कि उनकी पहली सार्वजनिक बैठक आज धुले में होगी।

Hindi News Today: जम्मू-कश्मीर में 2 सुरक्षा गार्ड की अपहरण के बाद हत्या, भारत ने तालिबान से पहली बार की बातचीत


Two-security-guards-killed-in-J_K

Hindi News Today: पुतिन ने गुरुवार को अमेरिकी मतदान के नतीजे पर पहली सार्वजनिक टिप्पणी में डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी जीत पर बधाई दी। के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में रूस की हार चाहने के लिए अमेरिका की निंदा की है। कहा नई विश्व व्यवस्था आकार ले रही है। पश्चिमी देशों के नेतृत्व वाली व्यवस्था खत्म हो रही है। ब्रिक्स देश इस व्यवस्था में जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं।

आज से महाराष्ट्र के रण में गरजेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के अभियान प्रयास के तहत राज्य में एक सप्ताह में नौ रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा ने कहा कि उनकी पहली सार्वजनिक बैठक आज धुले में होगी। पीएम मोदी की पहली रैली शुक्रवार दोपहर 12 बजे उत्तर महाराष्ट्र के धुले में होगी। इसके बाद वह दोपहर दो बजे नासिक में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

दुनिया के लिए ट्रंप की जीत के क्या हैं मायने?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अब चर्चा शुरू हो गई है कि दुनियाभर में इसका क्या असर होने वाला है। माना जा रहा है कि ट्रंप अपने पहले कार्यकाल के मुकाबले इस बार और कड़े फैसले ले सकते हैं और इससे भू-राजनीति में उथल-पुथल भी मच सकती है। पढ़ें यूक्रेन पश्चिम एशिया चीन और बाकी दुनिया में क्या होगा इसका असर।

जम्मू-कश्मीर में 2 सुरक्षा गार्ड की अपहरण के बाद हत्या

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) की हत्या कर दी। नजीर अहमद और कुलदीप कुमार नाम के इन गार्ड्स को आतंकियों ने अगवा कर लिया और बाद में उनकी हत्या कर दी। जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। पुलिस और सेना ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुए हैं।

आतंकियों से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश आतंकवाद के खिलाफ ठोस रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है। हम आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब पूरी दुनिया ने प्रधानमंत्री मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को स्वीकार कर लिया है।

रिटायर्ड जजों को मिल रही है 15 हजार रुपये पेंशन की

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई की जिसमें गुहार लगाई गई है कि जजों की पेंशन बढ़ाई जाए। कोर्ट को बताया गया कि कुछ जजों को छह हजार से पंद्रह हजार तक की पेंशन मिल रही है जिस पर पीठ ने भी हैरानी जताई। कोर्ट ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट मामले में 27 नवंबर को फिर सुनवाई करेगा।

दसवीं पास दीदियां आसानी से बन सकेंगी ड्रोन पायलट

ड्रोन दीदी बनने के लिए हाई-फाई डिग्री की जरूरत नहीं होगी। दसवीं पास महिलाएं महज 15 दिनों का प्रशिक्षण लेकर आसानी से ड्रोन दीदी बन सकती हैं। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत ड्रोन प्रशिक्षण की जटिलता एवं अभ्यर्थियों के फालतू खर्चे को सीमित करते हुए यह व्यवस्था नैनो उर्वरकों का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए की गई है उम्र 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

भारत ने तालिबान से पहली बार की बातचीत

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लगातार बने सैन्य तनाव के बीच भारत ने अफगानिस्तान में काबिज तालीबान से संपर्क किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि संयुक्त सचिव जेपी सिंह की अगुआई में एक भारतीय दल ने काबुल में अफगानिस्तान के अंतरिम रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब से मुलाकात की है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कई नेताओं से भी मुलाकात की है।

Read More: Hindi News Today: आतंकवाद से निपटने के उपायों पर दो दिन चलेगा मंथन, तेलंगाना सरकार का जाति सर्वेक्षण शुरू

AMU का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा या होगा खत्म

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा या खत्म होगा इस पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सात न्यायाधीशों की संविधान पीठ इस मुद्दे पर अपना फैसला सुनाएगी। संविधान पीठ ने एक फरवरी को इस पर फैसला सुरक्षित रखा था। इस फैसले का असर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी पर भी पड़ेगा। एएमयू को संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button