भारत

Himachal News: भारी बारिश और भूस्खलन से मची तबाही, पानी में बहुमंजिला आठ भवन ढहे

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से आठ बहुमंजिला भवन जमींदोज हो गए और चार भवन क्षतिग्रस्त हो गए है।

Himachal News: मंडी में छह घर पानी में विलुप्त और चार भवन क्षतिग्रस्त, हमीरपुर की कुनाह खड्ड में एक महिला बह गई

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही रुक नहीं रही है। गुरुवार को कुल्लू जिले के पानी में सुबह 9:30 मिनट पर ताश के पत्तों की तरह एक-एक करके आठ बहुमंजिला भवन जमींदोज हो गए और चार भवन क्षतिग्रस्त हो गए है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन –

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से काफी तबाही हुई है।गुरुवार को कुल्लू जिले के  भवन क्षतिग्रस्त हो गए। मंडी जिले के सन्यारा, सराज, पधर, सरकाघाट में छह घर गिर गए। शिमला के शिव बावड़ी मंदिर में 11 दिन पहले हुए भूस्खलन के चलते दबे तीन और शव निकाले गए। हमीरपुर की कुनाह खड्ड में एक महिला बह गई, जिसका शव बरामद कर लिया गया, जबकि कांगड़ा के सहाड़ा पंचायत के रहने वाले जल शक्ति विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार ड्यूटी के दौरान बनेर खड्ड में बह गए। राजधानी शिमला के समरहिल क्षेत्र में शिव बावड़ी मंदिर में हुई त्रासदी के 11वें दिन गुरुवार को तीन और शव मलबे में मिले हैं। इस हादसे में मृतकों की संख्या 20 पहुंच गई है।मंडी की जैसला पंचायत में बीते दिन मलबे में दबे एक महिला और उसके भतीजे को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।

Read more: Himachal Pradesh Rains Trigger Rescues and Alerts amid Monsoon Havoc

हिमाचल प्रदेश में सड़कें बंद –

हिमाचल प्रदेश में दो नेशनल हाईवे ठियोग-हाटकोटी, कुल्लू-आनी समेत 731 सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा 619 पेयजल योजनाएं ठप हैं। प्रदेश भर में 295 गोशालाएं ढह गईं। बिजली के ट्रांसफार्मर बंद होने से कई इलाकों के लोग परेशान हैं। सराज घाटी का जिला कुल्लू से संपर्क कटा हुआ है। कुल्लू-पंडोह और बजौरा-कमांद सड़क बाधित है। शिमला जिले के चौपाल में तीन घर गिर गए। राजधानी शिमला में भी टॉलैंड से हिमलैंड तक सड़क बड़े वाहनों के लिए बंद हैं। शिमला जिले में दर्जनों संपर्क मार्ग और पैदल रास्ते बंद पड़े हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button