भारत

Bhopal Air Show: आसमान में गरजे वायु सेना के 65 लड़ाकू विमान, खराब मौसम के बावजूद रहा शानदार प्रदर्शन

भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने शनिवार 30 सितंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मशहूर बड़े तालाब के ऊपर एयर शो में अपनी ताकत दिखाई। वायु सेना के जांबाज फाइटर पायलट्स ने आसमान में हैरतअंगेज कलाबाजियां दिखाकर हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Bhopal Air Show: वायु सेना ने युद्धक क्षमता का दिया धमाकेदार परिचय, भोपाल में पहली बार हुआ एयर शो


Bhopal Air Show: एयरशो में 65 लड़ाकू विमान शामिल हैं, जिन्हें आसमान में उड़ाने में महिला पायलट भी शामिल हुई हैं। कुछ लड़ाकू विमान आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से उड़ान भरकर भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर कलाबाजियां कर रहे थे। इनमें खास तौर पर तेजस, आकाश गंगा, रुद्र, बादल, शमशेर, त्रिशूल, सारंग, जगुआर और सूर्य किरण फाइटर प्लेंस के प्रदर्शनों ने लोगों का दिल जीत लिया। एयर शो में चिनूक हेलीकॉप्टर ने भी हिस्सा लिया जो लोगों के लिए ख़ास आकर्षण था। इस एयर शो के जरिए वायु सेना ने अपनी युद्धक क्षमता का धमाकेदार परिचय दिया है। लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर एयर शो की वीडियो बनाने में भी उत्साह दिखाया।

भोपाल एयर शो में शामिल हुए 65 लड़ाकू विमान

एयरशो में कुल 65 लड़ाकू विमान शामिल हुए, इन्हें आसमान में उढ़ान भरने में महिला पायलट भी शामिल हुई हैं। कुछ लड़ाकू विमान आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से उड़ान भरकर भी भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर एयर शो में शामिल हुए। लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल हुए खास तौर पर तेजस, आकाश गंगा, रुद्र, बादल, शमशेर, त्रिशूल, सारंग, जगुआर और सूर्य किरण के प्रदर्शनों ने लोगों का दिल जीत लिया।

वायु सेना ने युद्धक क्षमता का धमाकेदार परिचय दिया

इस दौरान एयर शो में चिनूक हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया गया। जो लोगों के लिए ख़ास आकर्षण का केंद्र था। इस एयर शो के जरिए वायु सेना ने अपनी युद्धक क्षमता का धमाकेदार परिचय दिया है। लोगों ने भोपाल एयर शो में आसमान में गरजते विमानों को अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने में भी उत्साह दिखाया।

https://twitter.com/mp_index/status/1707978775416517064?t=ze-ODEPbtSkx93qmmLtrCw&s=19

खराब मौसम के बावजूद शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि एयर शो के दौरान मौसम खराब था लेकिन ऐसे में भी वायुसेना के पायलट्स ने उड़ान भरी और साबित कर दिया कि चुनौतियों का सामना करने में मौसम उनके हौसले में बाधा नहीं बन सकेगा।

Read More: ndian Air Force Day: जाने कौन है भारतीय वायु सेना की पहली महिला फ्लाइट कमांडर, जाने इनके बारे में विस्तार से

भोपाल में पहली बार हुआ एयर शो

भारतीय वायु सेना द्वारा हर वर्ष अपने स्थापना दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में एयर शो का आयोजन किया जाता है। जिसमें शामिल होने वाले लोग वायु सेवा की ताकत देखकर गौरवान्वित होते हैं। इस साल इसका आयोजन पहली बार भोपाल में भी किया गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button