Delhi Fire: दिल्ली के बादली औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
दिल्ली के समयपुर बादली औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह जींस की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
Delhi Fire: जानिए घटना पर अग्निशमन अधिकारी ने क्या कहा, अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चला
Delhi Fire: राजधानी के बादली इलाके में स्थित फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी और स्थानीय पुलिस मौजूद हैं आग बुझा लिया गया है। दमकलकर्मियों द्वारा कूलिंग का काम किया जा रहा है। बताया गया कि फैक्ट्री में रख सारा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।
#WATCH दिल्ली: अग्निशमन अधिकारी अशोक जायसवाल ने कहा, "आज सुबह सात बजे आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर उपस्थित हैं। यह जीन्स बनाने की फैक्ट्री है। इमारत चार मंज़िला है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। तीसरी मंजिल पर धुंआ और थोड़ी आग है, उसे बुझाने की कोशिश की… https://t.co/XgZstjBk1W pic.twitter.com/nf8d7Phl0g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2024
जानिए अग्निशमन अधिकारी ने क्या कहा
अग्निशमन अधिकारी अशोक जायसवाल ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह 7 बजे करीब मिली थी, जिसके बाद कई गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई। जब आग पर काबू करने में मुश्किल हुई तो और गाड़ियां मौके पर भेजी गई। अधिकारी ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि तीसरे फ्लोर पर धुंधा अधिक है और कहीं-कहीं आग भी है। जल्द भी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा।
अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चला
आग लगने की वजह का अभी कुछ पता नहीं लग पा रहा है। दमकल के अधिकारी आग लगने की वजह पता लगाने से लिए जांच में लगे हुए हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
#WATCH | Fire breaks out in a factory in Delhi's Libaspur area. Several fire tenders on the spot. Further details awaited pic.twitter.com/stsg4IdZ1C
— ANI (@ANI) July 24, 2023
Read More: Gaza War: गाजा में स्कूल पर इस्राइल की एयर स्ट्राइक, नमाज पढ़ने के दौरान हुआ हमला
बाराखंबा रोड पर कनॉट प्लेस पर लगी थी आग
इससे पहले 15 जुलाई को दिल्ली के बाराखंबा रोड पर कनॉट प्लेस के पास स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मची थी। आग काफी भीषण थी, जो इमारत की 9वीं मंजिल पर लगी थी। आग की सूचना पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली 21 गाड़ियों समेत 70 फायरकर्मी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कमायाबी पाई।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com