भारत

Weather Alert: दिल्ली समेत इन राज्यों में तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Weather Alert: मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार को दिल्ली में तेज धूप और उमस ने पसीना छुड़ाया जबकि मंगलवार से तीन दिन तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के दौरान दिल्ली के मौसम में बदलाव नजर आएगा। बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने संभावना है। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

Weather Alert: यूपी के कई जिलों में होगी बारिश, हिमाचल प्रदेश में बारिश के लिए अलर्ट जारी

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। स्काईमेट के अनुसार जुलाई अब सामान्य बारिश की तरफ बढ़ रहा है। बीते दो दिनों भले बारिश कम हुई है, लेकिन 22 से 26 जुलाई के बीच मध्यम बारिश ने इस कमी को काफी हद तक कम कर दिया है। Weather Alert वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रात का पारा काफी चढ़ा है।

इस बार जुलाई में तापमान 30 डिग्री तक रात में पहुंच चुका है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आज आसार हैं। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर जारी है, आज भी बारिश की संभावना है। Weather Alert वहीं बिहार में इस बार मॉनसून में कई जिलों में कम बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि, मौसम विभाग द्वारा बारिश का अनुमान कमजोर साबित हो रहा है।

तीन डिग्री से ज्यादा रहा दिल्ली का तापमान Weather Alert

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री से अधिक 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस के साथ 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, नमी का स्तर 85 से 59 फीसदी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक लोदी रोड इलाका सर्वाधिक गर्म रहा। यहां अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, पालम में 36.8, आया नगर में 36.7 व रिज में 36.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया। सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज में 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Read More:- Landslide In Kerala: केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन से 19 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे, राहत और बचाव कार्य जारी

तीन दिन तक बारिश का अलर्ट Weather Alert

राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है। 31 जुलाई को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 30 जुलाई से एक अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। 2 से 4 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है।

ये रहा दिल्ली का AQI Weather Alert

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 92 पर रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में है।

  • शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ Weather Alert
  • 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’
  • 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’
  • 201 से 300 के बीच को ‘खराब’
  • 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’
  • 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

यूपी के कई जिलों में होगी बारिश Weather Alert

राजधानी लखनऊ के लोगों को मंगलवार से गर्मी से राहत के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहने के साथ ही बारिश के भी आसार हैं। वहीं प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। इस बीच जुलाई में रात का तापमान भी तीन डिग्री तक रहने से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार बीते तीन सालों का आंकड़ों के अनुसार रात का पारा काफी चढ़ा है। इस बार जुलाई में तापमान 30 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के पैटर्न में बदलाव का असर तापमान पर पड़ रहा है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

हिमाचल प्रदेश में बारिश के लिए अलर्ट जारी Weather Alert

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में आज और कल भारी बारिश, बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 30 जुलाई और दो अगस्त को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। अगले चार-पांच दिन में मॉनसून की गतिविधियां तेज होने की संभावना है और तेज वर्षा होगी। मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

इन राज्यों में भी बारिश के आसार Weather Alert

मॉनसून की सक्रियता से राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और बीते 24 घंटे में राज्य में प्रतापगढ़ के अरनोद में सबसे अधिक 166 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई। वहीं, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में अति भारी वर्षा दर्ज की गई। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते 11 बांधों के कुछ गेट आंशिक रूप से खोलने पड़े। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धवले ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सात जिलों- बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button